menu-icon
India Daily

प्रेमी के लिए पति पर खौलता हुआ तेल डालकर पत्नी ने की हत्या, यूट्यूब से सिखी थी मर्डर टेक्निक

Rajasthan News: मेघालय के चेरापूंजी (सोहरा) इलाके में हुए हनीमून मर्डर केस के बाद अब राजस्थान के भवानीमंडी कस्बे में भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति पर जानलेवा हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jhalawar News
Courtesy: Social Media

Jhalawar News: मेघालय के चेरापूंजी (सोहरा) इलाके में हुए हनीमून मर्डर केस के बाद अब राजस्थान के भवानीमंडी कस्बे में भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति पर जानलेवा हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की. घटना की पूरी कहानी और सच्चाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

यह मामला भवानीमंडी के रामनगर क्षेत्र का है, जहां एक महिला सरोज ने अपने पति मनीष राठौर पर रात के समय खौलते तेल से हमला किया. सरोज ने यह हमला तब किया जब मनीष सो रहा था. हमले के बाद महिला ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और काफी देर तक अंदर से किसी को भी बाहर नहीं आने दिया.

बच्चों के शोर ने खोला दरवाजा

घटना के बाद जब बच्चों ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया, तब जाकर महिला ने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही मनीष ने किसी तरह अपनी बहन को फोन किया और अपनी गंभीर हालत के बारे में बताया. इसके बाद मनीष को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में गंभीर स्थिति

मनीष को पहले भवानीमंडी के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. मनीष के शरीर पर गंभीर जलन के घाव हैं और उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

झगड़े और हत्या की योजना

परिजनों के अनुसार, सरोज का कुछ समय पहले एक किरायेदार रामसेवक नामक युवक से प्रेम संबंध बन गया था. मनीष ने जब इस संबंध को लेकर विरोध किया, तो दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. रामसेवक के मकान छोड़ने के बाद से ही दंपत्ति के बीच लगातार विवाद हो रहा था.

यूट्यूब पर हत्या की तरकीबें सीखी

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सरोज पिछले कुछ महीनों से यूट्यूब पर हत्या से जुड़ी विधियों और साजिशों के वीडियो देख रही थी. यहीं से उसने अपने पति मनीष को मारने की योजना बनाई और खौलते तेल से हमला किया. मनीष राठौर ने अस्पताल में पुलिस को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है और उसकी बहन संतोष ने भी इस हमले की पुष्टि की है. पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सरोज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.