menu-icon
India Daily

अजमेर के होटल में लगी भीषण आग, बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए महिला ने खिड़की से फेंका बच्चा

Ajmer Hotel Fire: गुरुवार अजमेर के एक होटल में तेज आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. यह मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता में होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत के एक दिन बाद हुई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ajmer Hotel Fire News
Courtesy: X

Rajasthan Fire Accident: राजस्थान के अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. गुरुवार को एक होटल में तेज आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. यह मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता में होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत के एक दिन बाद हुई है.

भीषण आग लगने के बाद पांच मंजिला होटल की खिड़कियों से कूदकर कई मेहमानों ने अपनी जान बचाई. अपनी बच्चे की जान बचाने के लिए एक महिला ने खिड़की के बाहर फेंक दिया. वहीं,  एक व्यक्ति भी खिड़की से कूद गया जिसके कारण उसके सिर चोट आई है.

 

होटल में ठहरी महिला ने क्या कहा?

होटल में ठहरी मंगिला कलोसिया ने आग हादसे की जानकारी देते हुए बताया, 'एक महिला ने खिड़की से अपने बच्चे को मेरी गोद में फेंक दिया. उसने इमारत से कूदने की भी कोशिश की, लेकिन हमने उसे रोक लिया.' 

4 लोगों की हुई मौत

जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल समारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'आज सुबह डिग्गी बाजार इलाके में एक होटल में आग लगने की घटना हुई. पुलिस टीम मौके पर है. दम घुटने और जलने से दो पुरुषों, एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई.'

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

अतिरिक्त एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि होटल तक पहुंचने के लिए संकरी सड़क होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. होटल में मौजूद एक अतिथि ने बताया कि धमाके की आवाज आई जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ बाहर भागे.