जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में हैं. इस बार मामला किसी प्रशासनिक फैसले या सरकारी अभियान से जुड़ा नहीं है, बल्कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के दौरान सामने आए एक वीडियो से जुड़ा है. वीडियो में टीना डाबी सलामी के समय कुछ क्षणों के लिए उनकी दिशा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है.
गणतंत्र दिवस की सुबह बाड़मेर में भी पूरे उत्साह और गरिमा के साथ शुरू हुई. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने परंपरा के अनुसार सबसे पहले अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद वह निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं, जहां अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्राएं पहले से मौजूद थे. पूरा परिसर अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ था और राष्ट्रगान की तैयारी चल रही थी.
इसी दौरान जब तिरंगा फहराया गया और सलामी दी जा रही थी, तब कुछ पलों के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी उलटी दिशा में खड़ी दिखाई दीं. हालांकि यह स्थिति ज्यादा देर तक नहीं रही. मौके पर मौजूद सुरक्षा में तैनात जवान के इशारे के बाद उन्होंने तुरंत अपनी दिशा ठीक कर ली और कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के आगे बढ़ता रहा. उस समय वहां उपस्थित लोगों ने इसे एक सामान्य प्रक्रिया मानते हुए कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं दी. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो मामला तूल पकड़ने लगा. कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो के साथ अलग-अलग तरह की टिप्पणियां की जाने लगीं. कुछ यूजर्स ने इसे छोटी सी भूल बताया, जबकि कुछ ने इसे लेकर सवाल खड़े किए.
IAS Tina Dabi.
Topper of UPSC 2016 pic.twitter.com/IovZVCGcLT— Stock Market India 🇮🇳 (@Stock_marketIND) January 26, 2026Also Read
- 7500 रुपये गिरी iPhone 16e की कीमत, अब कितने में मिल रहा फोन; यहां जानें
- धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार में मनमुटाव को ईशा देओल ने किया खारिज, सनी देओल के लिए रखी 'बॉर्डर 2' की खास स्क्रीनिंग
- कार से खींचकर निकाला, हथौड़े- रॉड-डंडो से पीटा, किसी ने नही बचाया, बनाते रहे वीडियो, कैमरे में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर
टीना डाबी सोशल मीडिया की बहसों में पहले भी आ चुकी हैं. उनके कार्यकाल के दौरान ‘नवो बाड़मेर अभियान’ समेत कई पहलों को जहां सराहना मिली, वहीं कुछ फैसलों पर उन्हें आलोचना और ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद भी उनका नाम अक्सर ऑनलाइन चर्चाओं में बना रहा. यूपीएससी टॉपर से लेकर फील्ड में सक्रिय प्रशासनिक अधिकारी तक, उनका पूरा करियर सार्वजनिक नजरों में रहा है.