menu-icon
India Daily

धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार में मनमुटाव को ईशा देओल ने किया खारिज, सनी देओल के लिए रखी 'बॉर्डर 2' की खास स्क्रीनिंग

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही उनका परिवार मीडिया की सुर्खियों में है. ऐसी अफवाहें भी उड़ी कि हेमा मालिनी की बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल तथा धर्मेंद्र के पहली शादी से हुए बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार में मनमुटाव को ईशा देओल ने किया खारिज, सनी देओल के लिए रखी 'बॉर्डर 2' की खास स्क्रीनिंग
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने फैमिली में मनमुटाव की अफवाहों को खारिज करते हुए बड़े भाई सनी देओल की नई फिल्म 'बॉर्डर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की. यह इवेंट मुंबई में हुआ, जहां सनी देओल अपनी सौतेली बहनों ईशा और आहाना देओल के साथ पोज देते नजर आए. धर्मेंद्र के निधन के बाद यह उनका पहला पब्लिक साथ आना था, जिसने फैंस और इंडस्ट्री में काफी सुर्खियां बटोरीं. 

धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार में मनमुटाव को ईशा देओल ने किया खारिज

धर्मेंद्र जी का निधन नवंबर 2025 में हो गया था, जिसके बाद परिवार में रिश्तों पर कई अफवाहें उड़ीं. लोगों ने सोचा कि हेमा मालिनी की बेटियां ईशा-आहाना और धर्मेंद्र के बेटे सनी-बॉबी के बीच कोई मतभेद हो सकता है. लेकिन ईशा ने इस स्क्रीनिंग के जरिए साफ कर दिया कि परिवार में सब कुछ ठीक है. उन्होंने बड़े प्यार से इस इवेंट को ऑर्गनाइज किया और भाई-बहनों को एक साथ लाकर सबको हैरान कर दिया.

स्क्रीनिंग में वायरल हुए वीडियो और फोटोज में सनी देओल, ईशा और आहना खुशी-खुशी पोज देते दिखे. सनी ने बहनों को प्रोटेक्टिव तरीके से साथ रखा, मीडिया से बात की और मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई. ईशा ने फिल्म देखने के बाद सनी को मैसेज भी दिया - "You are the best!" यह देखकर फैंस काफी खुश हुए. कई लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि यह फैमिली का मजबूत बॉन्ड दिखाता है.'बॉर्डर 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने से इसकी कमाई और बढ़ गई है.

भाई के लिए रखी 'बॉर्डर 2' की खास स्क्रीनिंग

सनी देओल की इस फिल्म में एक्शन, देशभक्ति और इमोशन का शानदार मिश्रण है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ईशा की यह स्क्रीनिंग फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ फैमिली यूनिटी का भी मैसेज दे गई. इंडस्ट्री के कई लोग इस इवेंट को देखकर खुश हुए. लंबे समय से देओल फैमिली की कहानियां चलती रही हैं, लेकिन इस बार सबने एकजुटता देखी.

ईशा ने अफवाहों पर कोई डायरेक्ट कमेंट नहीं किया, लेकिन उनके एक्शन से ही सब साफ हो गया कि परिवार में कोई दरार नहीं है. आहना भी बहन के साथ खड़ी दिखीं और भाई सनी का सपोर्ट किया. यह मोमेंट फैंस के लिए काफी इमोशनल रहा. 'बॉर्डर 2' की सफलता के साथ-साथ देओल फैमिली की यह एकता बॉलीवुड में नया मैसेज दे रही है.