पुरानी हवेली में मिली बुजुर्ग लाश...गला रेतकर गई महिला की निर्मम हत्या, जमीन पर मिले खून और छटपटाहट के निशान
झुंझुनू के गुढ़ागोड़जी क्षेत्र में एक पुरानी हवेली के अंदर 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सीता देवी महाजन की गला रेतकर हत्या कर दी गई. महिला अकेली रहती थीं और घर में संघर्ष के निशान मिले हैं.
झुंझुनू: हवेली में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. कारोबारी के घर में खून से लथपथ शव मिला. देखने से ऐसा लग रहा चोटों के कारण दम तोड़ने से पहले बुजुर्ग ने हमलावरों से जमकर संघर्ष किया था. सोमवार सुबह एक बुजुर्ग महिला अपने पुश्तैनी घर में मृत पाई गई.
उसका गला रेता हुआ था. 65 वर्षीय मृतक सीता देवी महाजन हवेली में अकेली रहती थीं, जबकि उनका परिवार कारोबार के सिलसिले में कोलकाता में रहता है. यह घटना गुढ़ागोरजी इलाके के गुढ़ा गांव में हुई. गुढ़ागोरजी पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.
कमरे में जाने पर क्या दिखा?
खून से सने कमरे में संघर्ष के निशान मिले सुबह काफी देर तक सीता देवी के घर से कोई हलचल नहीं हुई. जब पड़ोसियों को शक हुआ और वे घर के अंदर गए तो वे चौंक गए. वहां सीता देवी का शव खून से लथपथ पड़ा था. तेज धार वाले हथियार से उनका गला रेता गया था. दीवारों और फर्श पर खून बिखरा हुआ मिला.
कमरे का सामान भी बिखरा हुआ था, जिससे पता चलता है कि महिला ने हमलावरों का विरोध किया होगा. उसने अपनी जान बचाने के लिए हमलावरों से कड़ी मशक्कत की होगी.
पुलिस ने क्या लिया एक्शन?
पुलिस, FSL और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे सूचना मिलते ही गुढ़ागोरजी पुलिस स्टेशन मौके पर पहुंचा और क्राइम सीन को सील कर दिया. सबूत इकट्ठा करने के लिए FSL टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है.
हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है. लूट, निजी दुश्मनी या किसी परिचित की भूमिका जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ग्रामीणों को क्या है आशंका?
लूट के बाद हत्या की आशंका ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या लूट के इरादे से की गई है. शक है कि बदमाशों ने हवेली में घुसकर गहने और नकदी लूटने की कोशिश की होगी. हालांकि, पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लूट की पुष्टि नहीं की है.
और पढ़ें
- IAS टीना डाबी ने गणतंत्र दिवस पर दी ये कैसी सलामी! ध्वजारोहरण के बाद सैल्यूट का वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
- क्या गणतंत्र दिवस पर विस्फोट के लिए रची गई थी साजिश? नागौर में 9550 किलो विस्फोटक हुआ जब्त; आरोपी गिरफ्तार
- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में दिखेगा राजस्थान का स्वर्णिम वैभव, झांकी और प्रदेशभर में जश्न की भव्य तैयारी