अलवर: राजस्थान के अलवर जिले से होकर गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना सामने आई. तेज गति से चल रहे एक ट्रक की लापरवाही के चलते एक ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में छह से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैवलर में लगभग 16 श्रद्धालु सवार थे. ये लोग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर दिल्ली की ओर लौट रहे थे. ट्रैवलर जैसे ही अलवर जिले के एक्सप्रेसवे हिस्से में पहुंची, तभी अचानक यह हादसा हो गया.
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक बिना संकेत दिए वाहन मोड़ दिया. इससे पीछे चल रही ट्रैवलर का संतुलन बिगड़ गया. तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन को संभाल नहीं पाया. ट्रैवलर सड़क पर पलट गई और यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.
हादसे के बाद वहां पर चीख पुकार सुनाई देने लगी. कुछ यात्री ट्रैवलर के अंदर फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश शुरू की. घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई.
राहत दल ने कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया. तीन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल में घायलों का इलाज लगातार जारी है. पुलिस के अनुसार घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. क्षतिग्रस्त ट्रैवलर को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया. इसके बाद यातायात धीरे धीरे सामान्य किया गया.