अलवर: राजस्थान की एक जेल से शुरू हुई प्रेम कहानी अब शादी के बंधन तक पहुंचने जा रही है. यह मामला इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि इसमें शामिल दोनों लोग हत्या के दोषी हैं. राजस्थान के अलवर जिले में आज दो उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी विवाह करने जा रहे हैं. इन दोनों को राजस्थान हाईकोर्ट ने 15 दिन की इमरजेंसी पैरोल दी है.
महिला कैदी प्रिय सेठ उर्फ नेहा सेठ और उसके मंगेतर हनुमान प्रसाद की शादी अलवर के बरोडामेव में होनी है. प्रिय सेठ और हनुमान प्रसाद की मुलाकात छह महीने पहले जेल में हुई थी. दोनों उस समय एक ही जेल में सजा काट रहे थे. जेल के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और धीरे धीरे प्रेम संबंध बन गया.
Jail: ❌❌❌
— The Forgotten ‘Man’ 👨⚖️ (@SamSiff) January 23, 2026
Dating App: ✅✅✅
Tinder Murder Girl Priya Seth is all set to marry another murdered Hanuman Prasad who killed the husband & kids of his GF Santosh Sharma. They met in Open Jail and were in a Live-in relationship. Desh Badal Raha Hai.
pic.twitter.com/AH480pOw8m
प्रिय सेठ एक मॉडल रह चुकी हैं. उन्हें एक युवक की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. वह फिलहाल सांगानेर ओपन जेल में सजा काट रही हैं. प्रिय सेठ पर आरोप है कि उन्होंने 2018 में दुश्यंत शर्मा नाम के युवक की हत्या की थी. उन्होंने इस युवक से एक डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती की थी. प्रिय ने अपने प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अपहरण और फिर हत्या की साजिश रची.
योजना के तहत युवक को फ्लैट में बुलाया गया. उसके पिता से फिरौती की मांग की गई. तीन लाख रुपये मिलने के बाद भी आरोपी डर गए. पकड़े जाने के डर से युवक की हत्या कर दी गई. शव को सूटकेस में भरकर आमेर की पहाड़ियों में फेंक दिया गया.
दूसरी ओर हनुमान प्रसाद भी एक खौफनाक हत्याकांड का दोषी है. उस पर पांच लोगों की हत्या का आरोप सिद्ध हुआ है. हनुमान ने अपनी प्रेमिका संतोष के कहने पर उसके पति और बच्चों की हत्या की थी. यह घटना अक्टूबर 2017 की है.
संतोष अपने पति से नाराज थी. उसने हनुमान को घर बुलाकर हत्या की योजना बनाई. हनुमान और उसके साथी ने पहले पति की हत्या की. इसके बाद चार बच्चों और एक भतीजे को भी मार दिया गया. अब दोनों दोषी शादी करने जा रहे हैं. इस अनोखी और विवादित शादी ने पूरे राज्य में चर्चा पैदा कर दी है.