menu-icon
India Daily

भाई के मरने के बाद भाभी से शादी करना चाहता था, नहीं मानी तो देवर ने उतारा मौत के घाट

जयपुर में एक विधवा महिला की उसके देवर ने बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी महिला से शादी करना चाहता था और इनकार मिलने पर उसने चाकू से जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
भाई के मरने के बाद भाभी से शादी करना चाहता था, नहीं मानी तो देवर ने उतारा मौत के घाट
Courtesy: Social Media

जयपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत और रिश्तों दोनों को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक युवक ने अपनी ही भाभी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. यह सनसनीखेज वारदात नेहरू नगर की प्रेम कॉलोनी में हुई, जहां 30 साल की महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोगों में गुस्से के साथ डर का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस के मुताबिक मृतका पूनम कटारिया के पति लक्की की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद पूनम अपने दो छोटे बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी. इसी दौरान उसका देवर अनिल उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. पूनम ने बार बार साफ कहा कि वह यह रिश्ता स्वीकार नहीं कर सकती. इस इनकार के चलते दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई. अनिल का व्यवहार लगातार आक्रामक होता चला गया, जिससे घर का माहौल भी खराब रहने लगा.

सास ने घर से निकाला लेकिन पीछा नहीं छोड़ा

परिवार में बढ़ते तनाव को देखते हुए पूनम की सास ने अनिल को घर से निकाल दिया था. इसके बाद अनिल Vishwakarma Industrial Area में किराए का कमरा लेकर रहने लगा. वह एक फैक्ट्री में काम करता था.

हालांकि घर से निकलने के बाद भी अनिल ने पूनम का पीछा करना बंद नहीं किया. वह आए दिन उसके आसपास मंडराता और बात करने की कोशिश करता था. पूनम लगातार खुद को उससे दूर रखने की कोशिश कर रही थी.

रिश्ते की आड़ में छिपी खतरनाक सोच

पुलिस जांच में सामने आया है कि अनिल की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी. इसके बाद उसकी बुआ ने ही उसकी परवरिश की थी, जो पूनम की सास भी थीं. बावजूद इसके अनिल का व्यवहार शुरू से ही झगड़ालू बताया जा रहा है. परिवार के लोगों के अनुसार अनिल आए दिन विवाद करता था और इसी वजह से उसकी किसी से भी ठीक से नहीं बनती थी. समय के साथ उसकी सोच और ज्यादा खतरनाक होती चली गई.

घटना वाले दिन अनिल ने पहले पूनम का पीछा किया और उससे जबरन बात करने की कोशिश की. जब पूनम ने साफ मना कर दिया और वहां से जाने लगी तो अनिल ने आपा खो दिया. गुस्से में उसने चाकू निकाला और पूनम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल पूनम की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अनिल मौके से फरार हो गया.