menu-icon
India Daily

जोधपुर में खूनी मंजर, मां-बाप ने तीन मासूम बच्चों का गला रेता; खुद भी जान देने की कोशिश

जोधपुर के एक गांव में एक दंपति ने कथित तौर पर अपने तीन मासूम बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
jodhpur couple killed 3 children
Courtesy: social media

Jodhpur Couple Kills Children: जोधपुर के फलोदी इलाके में एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. कोलु पाबूजी गांव में एक दंपति ने कथित तौर पर अपने तीन मासूम बच्चों, जिनमें दो बेटियां शामिल हैं उनका गला रेत दिया. इसके बाद उन्होंने खुद भी अपनी जान लेने की कोशिश की. इस हृदयविदारक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपति, शिवलाल मेघवाल (35) और उसकी पत्नी जतनो देवी ने अपने नौ साल के बेटे हरीश, पांच साल की बेटी कांता और तीन साल की बेटी तरुणा को पहले जहर दिया और फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

डॉक्टरों ने बताया कि...

हालांकि, मंगलवार सुबह दोनों अपने घर में बेहोश पाए गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उनका इलाज चल रहा है और अब वे खतरे से बाहर हैं. फलोदी की एसपी पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस को परिवार के सदस्यों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. परिवार वालों ने घर के बाहर खून देखा था, जिसके बाद उन्हें अनहोनी की आशंका हुई.

एसपी अवाना ने बताया कि घर के अंदर पुलिस को पति शिवलाल मेघवाल और पत्नी जतनो देवी बेहोश पड़े मिले, जिनकी कलाइयां कटी हुई थीं. वहीं, उनके तीनों बच्चों का गला रेता गया था. पुलिस ने तुरंत सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

जहर की एक खाली बोतल, एक ब्लेड और...

पुलिस ने घटनास्थल से जहर की एक खाली बोतल, एक ब्लेड और एक चाकू बरामद किया है. फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है. एसपी अवाना ने कहा कि इस जघन्य घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस माता-पिता के बयान दर्ज करने का इंतजार कर रही है. पुलिस का मानना है कि पारिवारिक विवाद या आर्थिक तंगी के चलते दंपति ने इतना बड़ा कदम उठाया होगा. पुलिस ने यह भी बताया कि दंपति के बीच सोमवार शाम को झगड़ा हुआ था.