menu-icon
India Daily

मानसून सीजन में इन घरेलू उपाय से पाएं ऑयली स्किन से छुटकारा, हफ्तो में दिखने लगेगा फर्क!

क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में मौजूद कुछ साधारण चीजें आपकी तैलीय त्वचा की देखभाल कर सकती हैं? हां, घर पर बने ये फेस पैक्स न सिर्फ त्वचा से अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करते हैं, बल्कि आपकी त्वचा को साफ और फ्रेश भी बनाते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Remedies For Oily Skin
Courtesy: Pinterest

Remedies For Oily Skin: अगर आपकी त्वचा तैलीय है और बार-बार चेहरे पर चमक और पिंपल्स की समस्या रहती है, तो आप अकेले नहीं हैं. कई बार बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स भी आपकी समस्या का समाधान नहीं कर पाते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में मौजूद कुछ साधारण चीजें आपकी तैलीय त्वचा की देखभाल कर सकती हैं? हां, घर पर बने ये फेस पैक्स न सिर्फ त्वचा से अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करते हैं, बल्कि आपकी त्वचा को साफ और फ्रेश भी बनाते हैं.

पहला फेस पैक है मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का. मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल सोख लेती है और रोमछिद्रों को साफ करती है, जिससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या कम होती है. वहीं गुलाब जल त्वचा को टोन करता है और ठंडक पहुंचाता है, जिससे चेहरा चमकदार और तरोताजा दिखता है.

बेसन और दही

दूसरा है बेसन और दही का फेस पैक. बेसन आपकी त्वचा की गंदगी हटाता है और दही त्वचा को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज करता है. इसमें हल्दी मिलाकर लगाने से यह पैक और भी असरदार हो जाता है, जो तैलीय त्वचा को कंट्रोल करता है और प्राकृतिक निखार देता है.

शहद और नींबू 

तीसरा और आसान फेस पैक है शहद और नींबू का. नींबू त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाने में मदद करता है और शहद त्वचा को पोषण देता है. यह पैक त्वचा को साफ, निखारा और ताजा बनाता है.

इन घरेलू फेस पैक्स का नियमित इस्तेमाल करने से न केवल आपकी तैलीय त्वचा नियंत्रण में आएगी, बल्कि आपकी त्वचा में प्राकृतिक नमी और चमक भी बनी रहेगी. याद रखें, फेस पैक लगाने के बाद अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ जरूर करें और अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो पहले पैच टेस्ट कर लें.