menu-icon
India Daily

'असली पावर है...', बीच सड़क पर बंद हुई 15 लाख की EV कार, फिर मामूली ई-रिक्शा ने दिया सहारा; Video

अलवर में एक टाटा नेक्सन EV सड़क के बीच में बंद हो गई. मदद के लिए मालिक ने टो ट्रक नहीं, बल्कि एक ई-रिक्शा बुलाया. फिर ₹1.5 लाख के ई-रिक्शा ने रस्सी से ₹15 लाख की EV कार को खींचकर घर पहुंचाया.

princy
Edited By: Princy Sharma
'असली पावर है...', बीच सड़क पर बंद हुई 15 लाख की EV कार, फिर मामूली ई-रिक्शा ने दिया सहारा; Video
Courtesy: x @pranjulsrvstv Screengrab

अलवर: राजस्थान के अलवर से एक अजीब लेकिन मजेदार घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. एक बिल्कुल नई टाटा नेक्सन EV अचानक सड़क के बीच में खराब हो गई, जिससे ट्रैफिक रुक गया. मालिक, बेबस और शर्मिंदा होकर, मदद के लिए पुकारा टो ट्रक से नहीं, बल्कि ई-रिक्शा ड्राइवर से. एक ऐसे सीन में जो भारत की इलेक्ट्रिक गाड़ी क्रांति की अजीब बात को पूरी तरह से दिखाता है, एक ₹1.5 लाख के ई-रिक्शा ने रस्सी का इस्तेमाल कर ₹15 लाख की इलेक्ट्रिक SUV को घर तक खींच लिया. 

इस अनोखे बचाव मिशन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया, जिससे लोग हैरान रह गए और भारत में EV के प्रैक्टिकल होने पर सवाल उठाने लगे. यह वीडियो अलवर के काला कुआं इलाके में शूट किया गया था. लोकल बिजनेसमैन सुभाष अग्रवाल अपनी टाटा नेक्सन EV चला रहे थे, तभी ज्योति राव फुले सर्कल के पास अचानक उसकी बैटरी खत्म हो गई. आस-पास कोई चार्जिंग स्टेशन न होने की वजह से, उनकी कार सड़क के बीच में ही रुक गई, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. 

ई-रिक्शा ड्राइवर से मांगी मदद 

परेशान होकर आने-जाने वाले लोग हॉर्न बजा रहे थे, जबकि सुभाष कोई हल ढूंढने की कोशिश कर रहे थे. कोई और रास्ता न होने पर, उन्होंने मदद के लिए पास के एक ई-रिक्शा ड्राइवर से संपर्क किया. ड्राइवर आया, उसने अपने छोटे रिक्शा और भारी इलेक्ट्रिक कार के बीच रस्सी बांध, और उसे सुभाष के घर की ओर खींचने लगा. देखने वाले यह देखकर हैरान रह गए कि छोटी गाड़ी बहुत बड़ी SUV को हैरानी की बात है कि कितनी आसानी से खींच रही है.

इंटरनेट पर रिएक्शन

कई राहगीरों ने इस पल को अपने फोन में कैद कर लिया और कुछ ही घंटों में, यह वीडियो X (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. नेटिजन्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन दिए. कुछ लोगों ने मजाक में कहा, 'इससे साबित होता है कि इंडियन जुगाड़ चार्जिंग का सबसे अच्छा तरीका है!' जबकि दूसरों ने लिखा, 'ई-रिक्शा में भी इस महंगी EV से ज्यादा पावर है!'

वायरल मोमेंट के पीछे की बड़ी प्रॉब्लम

हालांकि इस वीडियो ने लाखों लोगों का मनोरंजन किया है, लेकिन यह एक गंभीर मुद्दे को भी दिखाता है भारत में EV चार्जिंग के लिए सही इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी. सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दे रही है और कार कंपनियां हर महीने नई EV लॉन्च कर रही हैं, लेकिन चार्जिंग स्टेशन अभी भी कम हैं.