जोधपुर: जोधपुर में बुधवार को एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. बासनी तबोलिया इलाके में रहने वाले दो भाइयों ने अपनी बहन को परेशान करने वाले महादेव विहार में पाक विस्थापित मैकेनिक की बेरहमी से हत्या कर दी. उन्होंने पहले उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाला, फिर उसके हाथ-पैर बांधकर गला घोंट दिया. मृतक की पहचान विजय कुमार मेघवाल के रूप में हुई है, जो पेशे से कार मैकेनिक था.
बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से अपने पड़ोस में रहने वाली युवती को परेशान कर रहा था, जिसके चलते दोनों भाइयों ने गुस्से में यह कदम उठा लिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक विजय कुमार आरोपी की बहन को शादी के बाद भी फोन और मैसेज के जरिए परेशान कर रहा था. इससे युवती के भाई सन्नी और उसके चचेरे भाई साजन को डर था कि कहीं उनके घर की इज्जत दांव पर न लग जाए.
सन्नी ने अपने चचेरे भाई साजन के साथ मिलकर युवक को सबक सिखाने की ठानी. दोनों ने मौका देखकर रविवार रात विजय के घर में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या की. पहले उसे मारा, फिर मिर्ची पाउडर आंखों में डालकर हाथ-पैर बांधे और कपड़े से गला घोंट दिया.
यह सनसनीखेज हत्या जोधपुर के महादेव विहार इलाके में हुई. जहां मृतक अकेला रहता था और इसी का फायदा उठाकर दोनों भाइयों ने अपनी योजना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना मिलते ही माता का थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों आरोपियों सन्नी बालाच और उसके चचेरे भाई साजन को गिरफ्तार कर लिया है.
हां, मृतक और आरोपी एक-दूसरे के पड़ोसी थे. इसी नजदीकी का फायदा उठाकर मृतक युवती को परेशान करता था. दोनों परिवारों के बीच आटा-साटा में शादी हुई थी, जिससे विवाद और गहरा गया.
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पारिवारिक और सामाजिक दबाव को मुख्य कारण बताया है. भाइयों को डर था कि मृतक की हरकतें उजागर होने पर उनके रिश्ते पर असर पड़ेगा.
पुलिस के अनुसार हत्या का मुख्य कारण बहन को लेकर बढ़ता उत्पीड़न और पारिवारिक बदनामी का डर था. मामले की गहन जांच जारी है और एफएसएल टीम साक्ष्य जुटा रही है.