कर्नाटक में 21 साल के लड़के की ज्यादा शराब पीने से मौत हो गई. उसने अपने दोस्तों के साथ 10,000 रुपये की शर्त लगाई और शराब की पांच बोतलें नीट ही पी गया. उसने अपने दोस्त वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि और तीन अन्य लोगों से कहा था कि वह शराब में बिना पानी मिलाए पीता है और ऐसी पांच बोतल पी जाएगा.
इस बात पर दोस्तों के बीच शर्त लग गई. वेंकट रेड्डी ने कार्तिक से कहा था कि अगर वह ऐसा करेगा तो वह उसे 10,000 रुपये देगा. शर्त के अनुसार कार्तिक ने पांच बोतलें पी लीं, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई.
हालात खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करया गया. हालांकि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कार्तिक की शादी को एक साल हो चुका था और उसकी पत्नी ने आठ दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था.
इस मामले में वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया में हर साल शराब पीने से लगभग 2.6 मिलियन लोग की मौत होती है.