menu-icon
India Daily

अमृतसर के गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (दरबार साहिब) के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को एक ईमेल के माध्यम से यह धमकी भेजी गई, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस जांच में जुटी है और वरिष्ठ अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Golden Temple
Courtesy: web

सिख समुदाय का सबसे पवित्र धार्मिक स्थल, अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर एक बार फिर सुरक्षा कारणों से चर्चा में है. सोमवार को SGPC को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दरबार साहिब के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस धमकी ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा दिया, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच भी चिंता का माहौल बना दिया है.

स्वर्ण मंदिर, जिसे दरबार साहिब या श्री हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है, को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद SGPC तुरंत हरकत में आ गई. SGPC ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. संगठन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पुष्टि की कि उन्हें मंदिर के लंगर हॉल को उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला है, जिसके बाद उन्होंने यह मामला पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

पुलिस कर रही गंभीरता से जांच

धमकी मिलने के बाद अमृतसर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस केस की निगरानी कर रहे हैं और ईमेल की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हरजिंदर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.

गौरतलब है कि स्वर्ण मंदिर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का केंद्र है और वहां प्रतिदिन हजारों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार की धमकी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है.