Rajvir Jawanda Last Post: एक्सीडेंट से 1 दिन पहले राजवीर जवंदा ने ऐसा क्या किया था पोस्ट? अब मौत के बाद हो रहा वायरल; Video
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. मशहूर सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा का 35 साल की उम्र में निधन हो गया. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में 27 सितंबर को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद वो 11 दिन तक मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. 8 अक्टूबर को उनकी सांसें थम गईं और ये खबर सुनकर फैंस और पंजाबी इंडस्ट्री सदमे में डूब गई.
Rajvir Jawanda Last Post: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. मशहूर सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा का 35 साल की उम्र में निधन हो गया. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में 27 सितंबर को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद वो 11 दिन तक मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. 8 अक्टूबर को उनकी सांसें थम गईं और ये खबर सुनकर फैंस और पंजाबी इंडस्ट्री सदमे में डूब गई. उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट अब वायरल हो रही है, जिसने हर किसी का दिल तोड़ दिया.
राजवीर अपनी मोटरसाइकिल से बद्दी के पास शिमला की ओर जा रहे थे. रास्ते में आवारा पशुओं से उनकी बाइक टकरा गई. इस हादसे में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी को गहरी चोट आई. हॉस्पिटल पहुंचते ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. मोहाली शिफ्ट करने के बाद भी उनकी हालत नाजुक बनी रही. ब्रेन एक्टिविटी कम थी और ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो रही थी. डॉक्टरों ने दिन-रात कोशिश की, लेकिन वो नहीं बच सके. उनकी पत्नी ने उन्हें यात्रा पर जाने से रोका था, पर राजवीर का मन नहीं माना.
राजवीर का जन्म लुधियाना के जगरोन में 1990 में हुआ. पंजाब पुलिस में ट्रेनिंग के बाद म्यूजिक की राह चुनी. 2018 में 'सरदारियां' गाने से रातोंरात स्टार बन गए. 'कंगनी', 'रब करकें', 'मेरा दिल', 'जोर' जैसे गाने आज भी फैंस की प्लेलिस्ट में हैं. यूट्यूब पर उनके 9 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 24 लाख फॉलोअर्स उनकी लोकप्रियता की गवाही देते हैं. वो सिर्फ सिंगर ही नहीं, बल्कि 'सुबेदार जोगिंदर सिंह', 'जिंद जां' और 'मिंदो तसीलदारनी' जैसी फिल्मों में एक्टर भी थे. उनकी आवाज में पंजाबी मिट्टी की खुशबू और जिंदगी का जज्बा झलकता था. उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट ने अब सबको रुला दिया.
'कोई नहीं समझेगा, तेरे-मेरे बीच का क्या है'
26 सितंबर को हादसे से ठीक एक दिन पहले, राजवीर ने एक ट्रैवल वीडियो शेयर किया. बैकग्राउंड में उनका गाना 'तू दिस पैंदा' चल रहा था. कैप्शन था- 'कोई नहीं समझेगा, तेरे-मेरे बीच का क्या है. अगर मैं तुझे न याद करूं, तो बता वो कौन सा पल है.' ये शब्द अब फैंस के लिए एक याद बन गए. पोस्ट वायरल होने के बाद कमेंट्स में श्रद्धांजलि का तांता लग गया. कोई लिखता है, 'भाई, तुमने ऐसा क्यों लिखा?'. तो कोई कहता है, "तुम्हारी आवाज हमेशा जिंदा रहेगी.'
पत्नी और दो छोटे बच्चों को अपने पीछे छोड़ गए सिंगर
फैंस का गम देखकर आंखें नम हो जाती हैं. पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. गिप्पी ग्रेवाल, कंवर ग्रेवाल जैसे सितारों ने हॉस्पिटल पहुंचकर परिवार का साथ दिया. दिलजीत दोसांझ ने अपने कंसर्ट में प्रार्थना की. पंजाब के सीएम भगवंत मान और विपक्ष लीडर प्रताप सिंह बाजवा ने ट्वीट कर दुख जताया. राजवीर अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए.
और पढ़ें
- ऑस्ट्रेलिया का उनके घर में ही टीम इंडिया ने किया सूपड़ा साफ, टेस्ट सीरीज में म्हात्रे एंड कंपनी ने दर्ज की जीत
- PPF Account For Children: कैसे खोला जाता है बच्चों का PPF अकाउंट, क्या मिलते हैं फायदे और कब निकाल सकते हैं पैसा
- Kantara Chapter 1 BO Day 6: बजट से ज्यादा कमाई कर 'कांतारा चैप्टर 1' ने भरी मेकर्स की तिजोरी! देखते ही देखते छापे इतने करोड़