menu-icon
India Daily

पंजाब में अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी होगी, जैसे फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला, जालंधर और संगरूर. इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन बिजली गिरने और पानी भराव जैसी स्थिति से सतर्क रहना होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
There will be heavy rains in Punjab for the next two days.
Courtesy: Pinterest

Punjab Weather: पंजाब में मौसम का रुख बदल रहा है. अगले दो दिन तक तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई जिलों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है. बारिश की वजब से मौसम में जोरदार  बदलाव देखा जा रहा है. इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जहां एक तरफ आनंदपुर साहिब सबसे गर्म रहा, वहीं दूसरी ओर फतेहगढ़ साहिब में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

बीते 24 घंटे में पंजाब का औसत अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री घटा है, जो सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 जुलाई तक कोई नया बड़ा अलर्ट नहीं है, लेकिन रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.

किन जिलों में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत?

मौसम विभाग ने बताया है कि पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली जैसे जिलों में भी तेज हवाएं और बारिश हो सकती है.

कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी होगी, जैसे फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला, जालंधर और संगरूर. इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन बिजली गिरने और पानी भराव जैसी स्थिति से सतर्क रहना होगा.

बारिश से पारा गिरा, मौसम सुहाना

बारिश के चलते तापमान में भी अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है;

अमृतसर: 32.4°C

लुधियाना: 34.0°C

पठानकोट: 33.5°C

पटियाला: 33.5°C

बठिंडा: 37.0°C

फतेहगढ़ साहिब: 32.6°C

होशियारपुर: 32.8°C

आज का शहर-दर-शहर मौसम हाल

  • अमृतसर: यहां दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. बारिश हो सकती है. तापमान 27-36°C. 
  • जालंधर: हल्की बारिश संभव, 27-32°C
  • लुधियाना: बादल और बूंदाबांदी के आसार, 27-32°C
  • पटियाला: बादल छाए रहेंगे, बारिश के संकेत, 28-35°C
  • मोहाली: रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, 27-31°C

लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की अपडेट पर नजर रखें और जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें.