menu-icon
India Daily

मान सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि, 11 लाख से अधिक किसानों को मिला MSP का लाभ

पंजाब सरकार की सक्रिय पहल से 12 नवंबर तक 11.31 लाख किसानों को MSP का लाभ मिला. राज्य में 1.54 करोड़ MT धान की आवक में से 99% की खरीद पूरी हुई और 91% उठान हो चुका है.

Kanhaiya Kumar Jha
मान सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि, 11 लाख से अधिक किसानों को मिला MSP का लाभ
Courtesy: Social Media

चंडीगढ़: धान की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने में कोई कसर न छोड़ते हुए, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब सरकार की सक्रिय पहल के चलते 12 नवंबर तक 11,31,270 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) का लाभ प्राप्त हुआ है.

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक के नेतृत्व में खरीद, उठान और भुगतान की प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है. अब तक 96,920 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिलने के साथ पटियाला जिला राज्य में सबसे आगे है.

उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर की शाम तक राज्यभर की मंडियों में कुल 1,54,78,162.41 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है. इनमें से 1,53,89,039.51 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो कुल फसल का 99 प्रतिशत है. कुल उठान का आंकड़ा 1,41,09,483.18 मीट्रिक टन है, जो अब तक खरीदी गई फसल का 91 प्रतिशत बनता है.

पंजाब कृषि प्रधान राज्य होने के नाते धान उत्पादन में अग्रणी है. इस बार की सफल खरीद से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में भी योगदान होगा. सरकार की यह पहल अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन सकती है. किसान संगठनों ने भी इस कदम की सराहना की है, हालांकि कुछ ने भुगतान में और तेजी की मांग की है.

कुल मिलाकर, पंजाब सरकार की यह उपलब्धि किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. आने वाले दिनों में शेष धान की खरीद और उठान पूरा कर लिया जाएगा, जिससे 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो सकेगा. यह प्रयास राज्य की कृषि नीति की मजबूती को दर्शाता है.