menu-icon
India Daily

पंजाब: गणतंत्र दिवस से पहले रेल ट्रैक पर ब्लास्ट, 12 फीट का हिस्सा उड़ा; अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में रेल ट्रैक पर ब्लास्ट हो गया. जिसमें 12 फीट का हिस्सा उड़ गया और एक लोको पायलट घायल हो गया.

antima
Edited By: Antima Pal
पंजाब: गणतंत्र दिवस से पहले रेल ट्रैक पर ब्लास्ट, 12 फीट का हिस्सा उड़ा; अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
Courtesy: x

फतेहगढ़ साहिब:  गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में एक संदिग्ध विस्फोट ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर कर दिया है. शुक्रवार रात करीब 11 बजे सरहिंद क्षेत्र के खानपुर फाटक के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर जोरदार धमाका हुआ. इस ब्लास्ट से रेलवे ट्रैक का लगभग 12 फीट लंबा हिस्सा उड़ गया, पटरी के परखच्चे चारों तरफ बिखर गए और एक मालगाड़ी का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

गणतंत्र दिवस से पहले रेल ट्रैक पर ब्लास्ट

घटना उस समय हुई जब एक मालगाड़ी ट्रैक पर गुजर रही थी. धमाके की चपेट में आने से मालगाड़ी के लोको पायलट या सुरक्षा अधिकारी अनिल शर्मा को चोटें आईं, हालांकि वे गंभीर नहीं हैं. गनीमत रही कि यह फ्रेट कॉरिडोर था, जहां यात्री ट्रेनें नहीं चलतीं. अगर यहां कोई पैसेंजर ट्रेन गुजर रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. शुरुआती जांच में विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा बताई जा रही है कि RDX जैसे शक्तिशाली विस्फोटक के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है.

12 फीट का हिस्सा उड़ा

फॉरेंसिक टीम (FSL) ने साक्ष्य जुटाए हैं और विस्फोटक की प्रकृति की जांच चल रही है. क्या यह रेल नेटवर्क को निशाना बनाने की साजिश थी या कोई अन्य मकसद? यह सवाल अभी अनुत्तरित है. धमाके के बाद रेलवे ट्रैक पर आवाजाही रोक दी गई है. मरम्मत का काम तेजी से शुरू किया गया है ताकि फ्रेट ट्रेनों का संचालन जल्द बहाल हो सके. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए पंजाब भर में अलर्ट जारी है. केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की जांच में जुटी हैं.

यह घटना पूरे देश में चिंता का विषय बन गई है. गणतंत्र दिवस से पहले ऐसी घटनाएं आतंकी गतिविधियों की ओर इशारा कर सकती हैं. पिछले कुछ समय में पंजाब में सुरक्षा संबंधी कई मुद्दे सामने आए हैं और अब यह ब्लास्ट नए सिरे से सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.