आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब में अपनी बड़ी चुनावी गारंटी को पूरा कर दिया है. मोहाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान “मुख्यमंत्री सेहत योजना” की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत पंजाब के करीब 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
अमीरों जैसे अस्पताल अब गरीबों के लिए भी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन बड़े और महंगे निजी अस्पतालों में अब तक सिर्फ अमीर इलाज कराते थे, अब वहां गरीब, किसान, मजदूर और रिक्शेवाला भी बिना पैसे दिए इलाज करा सकेगा. इलाज में कोई भेदभाव नहीं होगा और न ही कोई शर्त रखी गई है.
Also Read
बिना शर्त, सबके लिए स्वास्थ्य सुरक्षा
केजरीवाल ने कहा कि यह देश के इतिहास की पहली ऐसी योजना है, जो सच में सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी देती है. इसमें अमीर-गरीब, सभी धर्म और जाति के लोग शामिल हैं. मरीज को सिर्फ अपना हेल्थ कार्ड दिखाना होगा, इलाज और दवाइयों का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.
किडनी, कैंसर और दिल की बीमारी भी मुफ्त
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि इस योजना में किडनी डायलिसिस और ट्रांसप्लांट, कैंसर, हृदय रोग, घुटना प्रत्यारोपण और जच्चा-बच्चा देखभाल जैसे महंगे इलाज भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह दुनिया की इकलौती ऐसी योजना है, जिसमें इतनी बड़ी बीमारियों का भी पूरा खर्च सरकार देगी.
विपक्ष पर सीधा हमला
अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों के मुख्यमंत्री विदेशों में घूम रहे हैं, जबकि “आप” सरकार जनता के लिए हेल्थ कार्ड बना रही है. उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि वहां सभी नेता मुख्यमंत्री बनने की लड़ाई में लगे हैं और उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है.
पंजाब बना देश का पहला राज्य
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है, जहां मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली और महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही पंजाब को सुरक्षित और बेहतर भविष्य दे सकती है.
जनता के लिए ऐतिहासिक दिन
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज का दिन पंजाब के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. अब किसी परिवार को बीमारी के डर से अपनी जमीन या घर बेचने की मजबूरी नहीं होगी. सरकार हर पंजाबी के साथ खड़ी है.