PM Narendra Modi: जापान-चीन यात्रा के बाद स्वदेश लौटे PM मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की है. पंजाब के जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. अब तक 1312 गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. भाखड़ा डैम में फ्लड गेट 4-4 फीट तक खोल दिए हैं। पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से पंजाब में बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने राज्य को हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया है.
लंबी बारिश और नदियों के उफान ने पंजाब में तबाही मचा दी है. हजारों परिवार बेघर हो गए हैं, खेत डूब गए हैं और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सीएम मान ने प्रधानमंत्री से राज्य के 60,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी करने की मांग भी दोहराई, जिससे राहत और पुनर्वास कार्य तेज हो सके.
एक हजार से अधिक गांव जलमग्न
अब तक पंजाब के 10 जिलों में एक हजार से अधिक गांव जलमग्न हो चुके हैं. करीब ढाई लाख लोग प्रभावित हैं और कई को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 3 सितंबर तक बढ़ा दी हैं. अगस्त महीने में पंजाब में 253.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 74 प्रतिशत अधिक है. यह पिछले 25 वर्षों में सबसे ज्यादा बारिश है, जिससे 1988 जैसी आपदा की आशंका जताई जा रही है.
सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार हर प्रभावित व्यक्ति को "एक-एक पैसे" का मुआवजा देगी. वहीं, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस आपदा को नजरअंदाज कर रही है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ पर एक शब्द भी नहीं बोला था. दूसरी ओर, केंद्र ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पंजाब भेजने की घोषणा की है, जो फसलों के नुकसान का जायजा लेंगे.
प्रियंका गांधी की अपील
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी केंद्र और राज्य सरकार दोनों से अपील की है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद और मुआवजा दिया जाए. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए. दूसरी ओर, ग्रामीण इलाकों में लोग प्रशासन की ओर टकटकी लगाए हुए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस संकट की घड़ी में उन्हें जल्दी राहत मिले.