menu-icon
India Daily

मोहाली में 145.26 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, भगवंत मान और केजरीवाल ने जनता को किया समर्पित

इस प्लांट को देश का सर्वश्रेष्ठ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बताया गया है. इस प्लांट का उद्देश्य जल संरक्षण और शुद्ध पानी का पुन: उपयोग सुनिश्चित करना है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
मोहाली में 145.26 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, भगवंत मान और केजरीवाल ने जनता को किया समर्पित

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में 145.26 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15 एम.जी.डी. (मिलियन गैलन प्रतिदिन) क्षमता वाले अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को जनता को समर्पित किया. इस प्लांट को देश का सर्वश्रेष्ठ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बताया गया है.

अत्याधुनिक तकनीक से लैस प्लांट

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्घाटन के दौरान कहा, “इस प्लांट को स्थापित करने में उपयोग की गई आधुनिक तकनीक को जल्द ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा.” उन्होंने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां वर्षा जल को माइक्रो फिल्टर तकनीक से पीने योग्य बनाया जाता है. इस प्लांट का उद्देश्य जल संरक्षण और शुद्ध पानी का पुन: उपयोग सुनिश्चित करना है.

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री ने कहा, “जल, हवा और जमीन के लिए वोट न होने के कारण पारंपरिक पार्टियों ने इसकी अनदेखी की.” उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘आप’ सरकार ने पर्यावरण संरक्षण, नहरी प्रणाली के पुनर्जनन और समाज कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं. गुरबाणी की पंक्ति “पवन गुरु, पानी पिता, माता धरत महत” का उल्लेख करते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया.

पंजाब के 166 शहरों का होगा कायाकल्प

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यह बहुत गर्व की बात है कि मोहाली के सेक्टर-83 में 15 एम.जी.डी. क्षमता वाला यह प्लांट स्थापित किया गया है.” उन्होंने घोषणा की कि आगामी दिसंबर से पंजाब के 166 शहरों में पानी, सीवेज, सफाई, सड़क और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं को मिशन मोड में बेहतर किया जाएगा.

उन्नत तकनीक और जल संरक्षण

केजरीवाल ने बताया कि इस प्लांट में एडवांस्ड न्यूट्रिएंट रिमूवल और अल्ट्रा फिल्टरेशन तकनीक का उपयोग किया गया है. साथ ही, 5 एम.जी.डी. क्षमता वाला टर्शियरी ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किया गया है, जो पंजाब का पहला अल्ट्रा फिल्टरेशन प्लांट है. केजरीवाल ने कहा “शुद्ध किए गए पानी का उपयोग सिंचाई, सड़क सफाई और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा,” .सौर ऊर्जा और भविष्य की योजनाप्लांट में बिजली खपत कम करने के लिए एक मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया गया है. केजरीवाल ने कहा, “अगले 20 वर्षों में मोहाली की जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखकर यह प्लांट वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बनाया गया है.”