Pakistan Spy In Punjab: पंजाब से पकड़ा गया देशद्रोही! ISI और खालिस्तानी आतंकी से जुड़ा गगनदीप सिंह कर रहा था सेना की जासूसी
Pakistan Spy In Punjab: पंजाब के गगनदीप सिंह को पाकिस्तानी ISI और खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल सिंह चावला से संपर्क रखने और पाकिस्तानी एजेंटों के साथ सेना की गोपनीय जानकारियां साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Pakistan Spy In Punjab: पंजाब पुलिस ने एक खतरनाक जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए गगनदीप सिंह नामक एक कथित जासूस को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था. पुलिस के अनुसार, गगनदीप ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की मूवमेंट और रणनीतिक ठिकानों से जुड़ी अत्यंत संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान के एजेंटों तक पहुंचाईं.
पंजाब पुलिस के डीजी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गगनदीप सिंह पिछले पांच साल से पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था. चावला ने ही उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से मिलवाया था. गगनदीप को भारत में मौजूद चैनलों के माध्यम से भुगतान किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए सबूत इकट्ठा कर रही है.
मोबाइल से मिली सेना की खुफिया जानकारी
गगनदीप के मोबाइल फोन की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं हैं. पुलिस को फोन में सेना की गतिविधियों से संबंधित रिकॉर्ड, संवेदनशील लोकेशन डिटेल्स और गोपनीय सूचनाएं मिली हैं. इतना ही नहीं, आरोपी के पाकिस्तान स्थित ISI के 20 से अधिक एजेंटों से संपर्क भी मिले हैं. अब इस मामले में तकनीकी और वित्तीय दोनों तरह की जांच तेज़ कर दी गई है ताकि पूरे जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.
देशभर में छापेमारी, कई गिरफ्तारियां
पुलवामा जैसे आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत देशभर में जासूसी नेटवर्क पर शिकंजा कसना शुरू किया है. बीते दो हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कई संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, पंजाब की गुज़ाला और एक सीआरपीएफ जवान शामिल हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान समर्थित यह नेटवर्क देश के खिलाफ बड़े स्तर पर जासूसी गतिविधियों में शामिल था.
Also Read
- Punjab Cabinet Meeting: पंजाब कैबिनेट ने दी लैंड पूलिंग पॉलिसी को मंजूरी, मंत्री अमन अरोड़ा बोले किसानों के हित में क्रांतिकारी कदम
- AAP ने संगठन में फूंकी नई जान, घोषित किए 5 उप- प्रधान,13 लोकसभा प्रभारी, 27 जिला अध्यक्ष और सचिव
- अमृतसर एयरपोर्ट DRI की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख US डॉलर के साथ शख्स को धर-दबोचा; दुबई जा रहा था आरोपी