menu-icon
India Daily

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, वकीलों से खाली कराया परिसर

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में गुरुवार दोपहर को एक बम धमकी का अलर्ट मिला, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल कदम उठाए गए और कोर्ट की सभी कोर्टरूम्स को खाली कराया गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Punjab High Court Bomb Threat
Courtesy: Pinterest

Punjab High Court Bomb Threat:गुरुवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बम धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए और कोर्ट के सभी कमरों को खाली करवा लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाई कोर्ट को यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई थी. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस का ऑपरेशन सेल, बचाव दल, दमकल विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

सुरक्षा के मद्देनजर, बार एसोसिएशन ने सभी वकीलों से कोर्ट परिसर खाली करने की अपील की. अधिकारियों ने तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठाए और जांच शुरू कर दी. यह घटना बुधवार के एक और बम धमकी की घटना से मेल खाती है, जब गुरुग्राम मिनी सचिवालय को भी झूठी बम धमकी का सामना करना पड़ा था. उस समय भी धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसे डिप्टी कमिश्नर को भेजा गया था.

गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार ने कहा, 'जो बम धमकी ईमेल के जरिए आई थी, वह पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद निकली. यह सिर्फ अफवाह थी, लेकिन हम किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं लेते.' इस घटना के बाद, उच्च अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि सभी जरूरी सुरक्षा जांचें की जाएं, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से बचा जा सके.