Beating Retreat Restarts Today At Punjab Border: भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित पंजाब के तीन प्रमुख बॉर्डर चेक पोस्ट – अटारी, हुसैनीवाला और सादिकी पर बहुप्रतीक्षित 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी मंगलवार को एक बार फिर शुरू हो गई. यह परंपरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद दस दिनों तक बंद रही थी.
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलज़ेले ने बताया, 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी मंगलवार शाम 6 बजे से दोबारा शुरू की जा रही है. हालांकि, इस दौरान सीमा के गेट बंद रहेंगे और हमारे जवान पाकिस्तान रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे.' यह फैसला दोनों देशों के बीच शांति की ओर एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.
समारोह की वापसी से पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गुजरात से आई पर्यटक भाविनी सेन ने कहा, 'हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे आने पर बीएसएफ ने यह डेली परेड फिर शुरू कर दी. अब हमारी अमृतसर यात्रा पूरी मानी जाएगी.'
भारत-पाक वाघा-अटारी सीमा पर 12 दिनों के अंतराल के बाद BSP अपना बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम आज मीडिया और कल से जनता के लिए शुरू करने जा रही है। इस दौरान भी सीमा के गेट बंद ही रहेंगे और पाकिस्तान रेंजर्स के साथ हाथ नहीं मिलाया जाएगा।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 20, 2025
Info/video : @rsrobin1
pic.twitter.com/y4ZXmZyQYB
अटारी बॉर्डर पर आने वाले पर्यटकों पर निर्भर स्थानीय टैक्सी और ऑटो चालकों की भी उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं. टैक्सी चालक अरमान ने कहा, 'पिछले एक हफ्ते में मेरी कमाई लगभग शून्य थी, क्योंकि अटारी आने वाला कोई नहीं था. लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो रहा है, ऐसा लग रहा है.'
बीटिंग रिट्रीट समारोह न केवल एक दर्शनीय आयोजन है, बल्कि यह भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति और अनुशासन का प्रतीक भी माना जाता है. इसे देखने हजारों पर्यटक रोज़ आते हैं, जिससे स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला सार्वजनिक संकेत है कि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.