menu-icon
India Daily

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर लौट रही रौनक! अटारी, हुसैनीवाला और सादिकी बॉर्डर पर फिर शुरू हुआ बीटिंग रिट्रीट समारोह

Beating Retreat Restarts Today At Punjab Border: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू हो गई है. यह सेरेमनी अटारी, हुसैनीवाला और सादिकी बॉर्डर चेक पोस्ट पर आयोजित की जा रही है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद दस दिनों के लिए स्थगित थी.

anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
Beating Retreat restarts today at Punjab border check posts
Courtesy: social media

Beating Retreat Restarts Today At Punjab Border: भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित पंजाब के तीन प्रमुख बॉर्डर चेक पोस्ट – अटारी, हुसैनीवाला और सादिकी पर बहुप्रतीक्षित 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी मंगलवार को एक बार फिर शुरू हो गई. यह परंपरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद दस दिनों तक बंद रही थी.

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलज़ेले ने बताया, 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी मंगलवार शाम 6 बजे से दोबारा शुरू की जा रही है. हालांकि, इस दौरान सीमा के गेट बंद रहेंगे और हमारे जवान पाकिस्तान रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे.' यह फैसला दोनों देशों के बीच शांति की ओर एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.

पर्यटकों में दिखा उत्साह

समारोह की वापसी से पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गुजरात से आई पर्यटक भाविनी सेन ने कहा, 'हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे आने पर बीएसएफ ने यह डेली परेड फिर शुरू कर दी. अब हमारी अमृतसर यात्रा पूरी मानी जाएगी.'

स्थानीय लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

अटारी बॉर्डर पर आने वाले पर्यटकों पर निर्भर स्थानीय टैक्सी और ऑटो चालकों की भी उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं. टैक्सी चालक अरमान ने कहा, 'पिछले एक हफ्ते में मेरी कमाई लगभग शून्य थी, क्योंकि अटारी आने वाला कोई नहीं था. लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो रहा है, ऐसा लग रहा है.'

सीमा पर लौटती सामान्य स्थिति

बीटिंग रिट्रीट समारोह न केवल एक दर्शनीय आयोजन है, बल्कि यह भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति और अनुशासन का प्रतीक भी माना जाता है. इसे देखने हजारों पर्यटक रोज़ आते हैं, जिससे स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला सार्वजनिक संकेत है कि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.

सम्बंधित खबर