BSF Punjab Operation: पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और CIA फाजिल्का की संयुक्त कार्रवाई में हथियार तस्करी के बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. 11 सितंबर की रात को फाजिल्का जिले के गांव थेह कलंदर में चलाए गए इस विशेष ऑपरेशन में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बरामदगी में 18 पिस्तौल, 1847 जिंदा कारतूस और 42 मैगजीन शामिल हैं.
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया. टीम को पहले से सूचना मिली थी कि सीमा क्षेत्र से हथियारों की बड़ी खेप भारत में भेजी जा रही है. उसी आधार पर BSF की इंटेलिजेंस विंग और CIA फाजिल्का ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और साजिश को नाकाम कर दिया.
12th September 2025
Fazilka, Punjab
Strike on Narco terrorism
On a specific actionable Intelligence of BSF team, in a joint operation of 19 Battalion BSF and CIA Fazilka, the team has apprehended two indian nationals and recovered huge cache of ammunition & arms from their… pic.twitter.com/nE0jeXz94h— BSF (@BSF_India) September 12, 2025Also Read
अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान से नशा और आतंक फैलाने की बड़ी योजना रची जा रही थी. हथियारों की इतनी बड़ी मात्रा पकड़े जाने से साफ है कि दुश्मन ताकतें पंजाब में शांति भंग करने और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थीं. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को विदेश में बैठे हैंडलर्स का समर्थन प्राप्त था. उनकी निशानदेही पर हथियार और कारतूस बरामद किए गए. जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल सीमा पार से सक्रिय गैंगस्टरों और तस्करों के नेटवर्क से जुड़ा था और पंजाब में अवैध गतिविधियों के लिए हथियार सप्लाई कर रहा था.
डीजीपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि विदेशी हैंडलर्स और पंजाब में फैले नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाई जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस इस तस्करी नेटवर्क के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक को ट्रेस कर रही है. सहयोगियों की पहचान करने और पूरे गिरोह को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि इन हथियारों का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों, गिरोहबाजी और अवैध वारदातों में होना था. यह कार्रवाई इस बात का सबूत है कि पंजाब पुलिस और बीएसएफ मिलकर सीमापार से होने वाले अपराध और संगठित तस्करी नेटवर्क पर सख्ती से नकेल कस रही है. अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस मामले में जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस ऑपरेशन ने न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनी एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है.