menu-icon
India Daily

सीएम भगवंत मान ने मनकीरत औलख और प्रीतपाल सिंह हंसपाल से की बातचीत, राहत कार्यों को सराहा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में जुटे पंजाबी गायक मनकीरत औलख और उद्योगपति प्रीतपाल सिंह हंसपाल से बातचीत की. उन्होंने दोनों की सेवाभावना और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में पंजाबियों ने एक बार फिर इंसानियत और भाईचारे की मिसाल पेश की है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Bhagwant Mann
Courtesy: web

हाल ही में आई भीषण बाढ़ से जूझ रहे पंजाब में राहत कार्य लगातार जारी हैं. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अस्पताल से भी प्रभावितों और मददगारों से जुड़े हुए हैं. इसी क्रम में उन्होंने पंजाबी गायक मनकीरत औलख से वीडियो कॉल पर बात की और उनके द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की सराहना की.

साथ ही, उन्होंने हंसपाल ट्रेडर्स के मालिक प्रीतपाल सिंह हंसपाल को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों और उनके पशुओं को सुरक्षित निकालने के लिए अपने स्तर पर 150 नावों की व्यवस्था की.

मनकीरत औलख से वीडियो कॉल पर बातचीत

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अस्पताल से ही मनकीरत औलख को वीडियो कॉल की और राहत कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि औलख जैसे कलाकार न केवल अपनी कला से लोगों का दिल जीतते हैं, बल्कि मुश्किल समय में समाज के लिए आगे बढ़कर काम करके मानवता की सच्ची सेवा करते हैं. औलख ने बाढ़ प्रभावित लोगों तक भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने में अहम योगदान दिया है.

प्रीतपाल सिंह हंसपाल की अनोखी पहल

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से हंसपाल ट्रेडर्स के मालिक प्रीतपाल सिंह हंसपाल का धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि हंसपाल ने अपने संसाधनों का उपयोग कर 150 नावें तैयार कराईं और इन्हीं नावों की मदद से बाढ़ग्रस्त इलाकों से न केवल लोगों बल्कि उनके मवेशियों को भी सुरक्षित निकाला गया. मान ने कहा कि यह सेवा भाव पंजाब की मिट्टी की पहचान है, जहां हर आपदा के समय लोग बिना किसी स्वार्थ के मदद के लिए आगे आते हैं.

संकट में पंजाबियों का भाईचारा

मान ने अपने संदेश में कहा कि पंजाबियों ने एक बार फिर दिखा दिया कि चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, यहां का समाज हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर पंजाबी को यह महसूस हो रहा है कि न केवल उसकी सरकार बल्कि पूरा समाज उसके साथ है. यही आपसी भाईचारा और सेवा भाव पंजाब को बाकी से अलग बनाता है.

सरकार और समाज की साझा जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने साफ किया कि मान सरकार प्रशासनिक स्तर पर राहत कार्य कर रही है, लेकिन साथ ही वह हर उस व्यक्ति और संस्था के साथ खड़ी है जो अपने स्तर पर लोगों की मदद में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और समाज मिलकर ही बाढ़ प्रभावित परिवारों को सुरक्षित जीवन दे सकते हैं. उन्होंने पंजाबियों से अपील की कि वे इस आपदा की घड़ी में एकजुट होकर एक-दूसरे का सहारा बनें.