menu-icon
India Daily

मान सरकार की ‘इन्वेस्ट पंजाब’ पहल, गंगा एक्रोवूल्स करेगी 637 करोड़ का टेक्सटाइल निवेश

पंजाब की औद्योगिक प्रगति को नई रफ्तार मिलने जा रही है. गंगा एक्रोवूल्स लिमिटेड राज्य में 637 करोड़ रुपये का निवेश कर एक विशाल टेक्सटाइल प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
bhagwant mann
Courtesy: social media

Punjab news: पंजाब एक बार फिर देश के औद्योगिक नक्शे पर चमकने को तैयार है. प्रसिद्ध टेक्सटाइल कंपनी गंगा एक्रोवूल्स लिमिटेड ने राज्य में 637 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.

यह निवेश राज्य सरकार की ‘इन्वेस्ट पंजाब’ पहल की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. उद्योग जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट पंजाब की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरेगा और रोजगार के अनगिनत अवसर लेकर आएगा.

पंजाब के लिए नई औद्योगिक सुबह

पंजाब सरकार लंबे समय से राज्य की औद्योगिक छवि को पुनर्जीवित करने में जुटी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य है कि पंजाब को फिर से देश का अग्रणी औद्योगिक केंद्र बनाया जाए. गंगा एक्रोवूल्स की यह परियोजना उसी दिशा में एक ठोस कदम है. टेक्सटाइल सेक्टर में यह निवेश पंजाब के युवाओं के लिए हज़ारों नौकरियों का सृजन करेगा और राज्य की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना पंजाब

पिछले कुछ वर्षों में पंजाब सरकार ने निवेशकों के लिए माहौल बेहद आसान बनाया है. सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम, बेहतर बिजली और पानी की उपलब्धता, और भूमि आवंटन की पारदर्शी प्रक्रिया ने निवेशकों का विश्वास जीता है. गंगा एक्रोवूल्स का यह निर्णय इस सकारात्मक माहौल का परिणाम है. कंपनी को राज्य में कुशल श्रमिकों, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशासनिक सहयोग की उम्मीद है, जिससे प्रोजेक्ट के शीघ्र क्रियान्वयन की संभावना बढ़ी है.

छोटे उद्योगों को भी मिलेगा लाभ

इस परियोजना से न केवल बड़े उद्योग बल्कि छोटे और मध्यम उद्यमों (MSME) को भी फायदा होगा. टेक्सटाइल फैक्ट्री के आसपास सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग और अन्य सहायक उद्योग विकसित होंगे. स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों के लिए यह नए अवसरों के द्वार खोलेगा. इससे पूरे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार व आय में वृद्धि होगी.

सरकार की ‘इन्वेस्ट पंजाब’ नीति का असर

गंगा एक्रोवूल्स का निवेश पंजाब सरकार की नीतियों की सफलता का प्रमाण है. पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ने कंपनी के साथ प्रोजेक्ट की स्वीकृति प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया है. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि “पंजाब को फिर से औद्योगिक शक्ति के रूप में स्थापित किया जाए.” सरकार का संदेश स्पष्ट है—“राज्य में निवेश के दरवाजे खुले हैं और सरकार हर कदम पर उद्योग जगत के साथ खड़ी है.”

गंगा एक्रोवूल्स की यह 637 करोड़ रुपये की टेक्सटाइल परियोजना पंजाब के औद्योगिक पुनर्जागरण का प्रतीक बन सकती है. यह निवेश न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देगा, बल्कि युवाओं के भविष्य को भी दिशा देगा. पंजाब अब एक बार फिर औद्योगिक क्रांति की राह पर लौटता दिखाई दे रहा है.