चंडीगढ़ की सड़क पर लॉरेंस के करीबी को दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी, गैंगवार की आशंका से शहर में दहशत

चंडीगढ़ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की कार में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में पुलिस इसे गैंगवार से जुड़ा मामला मानकर जांच को कई दिशाओं में आगे बढ़ा रही है.

social media
Kuldeep Sharma

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में सोमवार शाम हुए एक सनसनीखेज मर्डर ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. लॉरेंस बिश्नोई के नजदीकी माने जाने वाले इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी को अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार रोककर गोलियों से भून दिया. 

हाल ही में शादी करने वाला पैरी अपने आपराधिक रिकॉर्ड और गैंग लिंक के कारण पहले भी पुलिस की निगरानी में रहा था. घटना के बाद पुलिस ने शहर के सभी प्रवेश द्वार सील कर दिए हैं और इसे संभावित गैंगवार का हिस्सा मान रही है.

बीच सड़क पर पैरी की हत्या से फैली दहशत

सोमवार शाम लगभग साढ़े छह बजे पैरी अपनी कार में जिम जाने के लिए घर से निकला था. जैसे ही उसकी कार सेक्टर-26 की टिंबर मार्केट पहुंची, पीछा कर रही एक क्रेटा कार ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, कार में बैठे हमलावरों ने उस पर लगातार फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां सीधे ड्राइवर सीट की ओर चलीं, जिससे पैरी मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया.

हमलावर कुछ ही सेकंड में मौके से फरार

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास की दुकानों से लोग बाहर निकलने लगे. भीड़ को आते देख आरोपी तुरंत अपनी कार घुमाकर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने लहूलुहान पैरी को कार में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. उसे गंभीर हालत में पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गोली लगने से हुए गंभीर घावों के कारण उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शहर के सभी एंट्री पॉइंट किए सील

घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-26 थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. कार से गोलियों के खोल और खून के नमूने जुटाए गए. वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिए. चंडीगढ़ के सभी एंट्री पॉइंट पर नाकाबंदी की गई है. पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की गाड़ी और उनकी पहचान जुटाने में लगी हैं.

पैरी का गैंग से लिंक

मृतक पैरी पर अलग-अलग थानों में कुल 12 आपराधिक मामलों का रिकॉर्ड दर्ज था. वह कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था. परिवार पुलिस बैकग्राउंड से है, पिता रिटायर्ड इंस्पेक्टर और भाई पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि पैरी के संबंध लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, जग्गू भगवानपुरिया और संपत नेहरा जैसे गैंगस्टरों से रहे हैं.

गैंगवार के कोण से भी जांच तेज

बंबीहा ग्रुप और लॉरेंस गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी को देखते हुए पुलिस इस हत्या को गैंगवार की कड़ी मानकर जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि कई पुराने विवाद इस हत्या की वजह हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस तकनीकी सर्विलांस और गवाहों के बयान के आधार पर हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.