menu-icon
India Daily

निवेशकों को एक छत के नीचे मिलेंगी 173 सेवाएं: भगवंत मान सरकार ने लिखी औद्योगिक क्रांति की नई इबारत

पंजाब ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सशक्त नेतृत्व में फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल के फेज-2 का शुभारंभ कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. अब निवेशकों को एक छत के नीचे पूरे 173 सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगी.

auth-image
Edited By: Anuj
Investors in Punjab will get 173 services under one roof

चंडीगढ़: पंजाब ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सशक्त नेतृत्व में फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल के फेज-2 का शुभारंभ कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. अब निवेशकों को एक छत के नीचे पूरे 173 सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगी, जो पंजाब को देश का सबसे निवेश-अनुकूल राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि 15 प्रमुख विभागों की ये 173 जी2बी (Government-to-Business) सेवाएं अब एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. एक छत के नीचे इतनी बड़ी संख्या में सेवाएं देने वाला पंजाब शायद देश का पहला राज्य बन गया है, जो निवेशकों के लिए स्वर्ग समान सुविधा प्रदान कर रहा है.

दस बड़ी मंजूरियों को फास्ट-ट्रैक में शामिल

पंजाब राइट टू बिजनेस एक्ट (RTBA) के तहत किए गए क्रांतिकारी सुधारों ने भूमि आबंटन, निर्माण अनुमति, पर्यावरण मंजूरी और PSIEC औद्योगिक पार्कों से जुड़ी दस बड़ी मंजूरियों को भी फास्ट-ट्रैक में शामिल कर लिया है. ये सभी सेवाएं अब इसी एक छत के नीचे, पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हैं.

सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि

सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि स्वीकृत औद्योगिक पार्कों में आने वाली पात्र परियोजनाओं को मात्र 5 कार्यदिवसों में सैद्धांतिक मंजूरी मिल जाएगी. दुनिया के सबसे तेज औद्योगिक क्षेत्र भी इस गति का मुकाबला नहीं कर सकते. भगवंत मान सरकार ने साबित कर दिया कि नौकरशाही को निवेशकों का सबसे बड़ा सहयोगी बनाया जा सकता है.

एक छत के नीचे 173 सेवाओं का पूरा लाभ

गैर-RTBA मामलों में भी अब अधिकतम 45 कार्यदिवसों में सभी मंजूरियां अनिवार्य रूप से पूरी हो जाएंगी. पहले जहां सालों लग जाते थे, वहीं अब कानूनी समय-सीमा के साथ एक छत के नीचे 173 सेवाओं का पूरा लाभ मिलेगा. यह विश्वास निवेशकों में नई ऊर्जा का संचार करेगा.

देश का औद्योगिक पावर हाउस बनेगा पंजाब

यह सुधार केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए नहीं, बल्कि छोटे-मध्यम उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए भी वरदान साबित होगा. लाखों नए रोजगार सृजित होंगे और पंजाब फिर से देश का औद्योगिक पावरहाउस बनेगा. भगवंत मान का सपना साकार हो रहा है.

सरकार ने पंजाब के सुनहरे भविष्य की नींव रखी

एक छत के नीचे 173 सेवाएं उपलब्ध कराकर भगवंत मान सरकार ने पंजाब के सुनहरे भविष्य की नींव रख दी है. यह सिर्फ एक पोर्टल नहीं, बल्कि पंजाब की समृद्धि और खुशहाली का नया द्वार है. जय पंजाब! जय भगवंत मान सरकार!