menu-icon
India Daily

Bathinda Police Action: बठिंडा में नशा तस्करी पर बड़ा एक्शन, तीन महिलाओं के अवैध मकानों पर चला बुलडोजर

Bathinda Police Action: पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान में बठिंडा में तीन महिला तस्करों के अवैध घरों पर बुलडोजर चला. इन पर 14 मामले दर्ज थे और घर नशा तस्करी से कमाए पैसे से बने थे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Bathinda Police Action
Courtesy: social media

Bathinda Police Action: पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत बठिंडा जिले में पुलिस और प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की. इस बार तीन महिला नशा तस्करों के अवैध रूप से बनाए गए मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया. ये मकान नशा तस्करी से कमाए गए पैसे से बनाए गए थे और प्रशासन ने इन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.

एसएसपी अमनीत कौंडल ने जानकारी दी कि जिन तीन महिला तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई, उनमें मनजीत कौर उर्फ बीरा निवासी धोबियाना बस्ती पर 9 केस, जसविंदर कौर उर्फ जस्सी पर 1 केस और रानी कौर निवासी भगता भाईका पर 4 केस दर्ज थे. ये सभी केस NDPS एक्ट के तहत दर्ज हैं.

कई बार दी गई थी चेतावनी

प्रशासन ने बताया कि इन महिलाओं को कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उन्होंने किसी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया. अंततः डिप्टी कमिश्नर की अनुमति से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. इस दौरान मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कोई विरोध या बाधा उत्पन्न न हो.

अब तक 986 तस्कर गिरफ्तार

बठिंडा पुलिस ने मार्च 2025 से अब तक 634 केस दर्ज कर 986 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 19 बड़े ड्रग माफिया शामिल हैं. पुलिस ने लगभग 9 करोड़ 71 लाख रुपये की ड्रग्स से जुड़ी संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम का हिस्सा है, जिससे नशा माफिया पर नकेल कसी जा सके.

अपराधियों को नहीं मिलेगी जगह

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी अपराधी को कानून से बचने का मौका नहीं मिलेगा, चाहे उसका सामाजिक या राजनीतिक प्रभाव कुछ भी हो. 'अवैध कब्जे और निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे,' यह संदेश सख्ती से दोहराया गया.