सिर्फ आम आदमी पार्टी ही महिलाओं को सक्रिय राजनीति में आने का मौका देती है - अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पार्टी के महिला विंग के नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं से सक्रिय राजनीति और सामाजिक कार्यों, विशेषकर नशा विरोधी अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से और मान ने व्यक्तिगत रूप से सभा को संबोधित करते हुए आप सरकार की महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों, जैसे मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, और नशा मुक्ति केंद्रों पर जोर दिया.
पंजाब के मोगा में आयोजित आम आदमी पार्टी (आप) के महिला विंग नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को एक नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखने को मिला. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने व्यक्तिगत रूप से महिलाओं को सक्रिय राजनीति में आने और सामाजिक बदलाव का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर आप के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष अमनदीप कौर अरोड़ा और पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली गिल भी मौजूद थीं. यह कार्यक्रम महिलाओं को न केवल राजनीति में बल्कि सामाजिक मुद्दों, खासकर नशे के खिलाफ अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करने का एक मंच साबित हुआ.
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो साधारण परिवारों की महिलाओं को सक्रिय राजनीति में शामिल होने का अवसर देती है. उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्य पार्टियां महिलाओं का इस्तेमाल केवल रैलियों में भीड़ जुटाने या महिला केंद्रित कार्यक्रमों में दिखावे के लिए करती हैं. आप के दृष्टिकोण में महिलाएं केवल वोटर नहीं, बल्कि नेतृत्वकर्ता हैं.
नशे के खिलाफ युद्ध में महिलाओं की भूमिका
केजरीवाल ने पंजाब में चल रहे ‘युद्ध नशयां विरुद्ध’ अभियान को महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि नशे का सबसे ज्यादा दर्द महिलाएं ही झेलती हैं, क्योंकि यह उनके परिवार, बच्चों और पति को बर्बाद करता है. इस अभियान में महिलाओं को आगे आकर नशे को जड़ से खत्म करने में योगदान देना चाहिए.
नशा मुक्ति केंद्रों की आधुनिक सुविधाएं
आप सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्रों की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन केंद्रों में मरीजों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें एयर कंडीशनिंग भी शामिल है. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि यदि उनके परिवार में कोई नशे की लत से पीड़ित है, तो बिना हिचक उसे इन केंद्रों में भर्ती कराएं.
जागरूकता अभियान की जरूरत
केजरीवाल ने महिलाओं से अपने-अपने इलाकों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नशे से पीड़ित लोगों को बचाना और उनके परिवारों को फिर से जोड़ना सबसे बड़ा पुण्य का काम है. यह जिम्मेदारी महिलाएं बखूबी निभा सकती हैं.
गरीबों के लिए आप का समर्पण
केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि आप गरीबों और आम लोगों के कल्याण के लिए काम करती है, यही उसकी ताकत है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के खिलाफ कई साजिशें रची गईं, नेताओं को जेल भेजा गया, लेकिन लोगों की दुआओं के कारण आप अडिग रही. मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और अच्छे स्कूलों जैसी योजनाओं ने गरीबों का जीवन आसान बनाया है.
विपक्षी दलों पर भगवंत मान का प्रहार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी महिला विंग केवल दिखावे तक सीमित होती हैं. आप न केवल महिलाओं को पार्टी में शामिल करती है, बल्कि उन्हें सक्रिय राजनीति में नेतृत्व करने के लिए प्रशिक्षण भी देती है. उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज और देश की प्रगति का आधार हैं.
मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक का लाभ
मान ने कहा कि आप सरकार की मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाओं से महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत मिली है. इन योजनाओं ने महंगाई के बोझ को कम किया है, क्योंकि राशन से लेकर गैस सिलेंडर तक, परिवार का हर खर्च महिलाओं से जुड़ा होता है.
दूध वाले की कहानी
मान ने एक दूध वाले का उदाहरण देते हुए बताया कि मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के पैसे बचाए हैं. पहले लोग दूध का भुगतान तीन महीने बाद करते थे, लेकिन अब बिजली बिल, स्कूल फीस और इलाज के खर्च बचने से लोग हर 10 दिन में भुगतान कर रहे हैं. इससे महिलाओं के घरेलू बजट में सुधार हुआ है.
आत्मनिर्भरता की ओर कदम
मुख्यमंत्री ने संगरूर में सेल्फ हेल्प ग्रुप की 100 महिलाओं का उदाहरण दिया, जिन्होंने सरकार की मदद से अपना व्यवसाय शुरू किया और अब उनका मासिक टर्नओवर डेढ़ करोड़ रुपये है. इसके अलावा, पंजाब पुलिस में हजारों महिलाओं की भर्ती और फतेहगढ़ साहिब की 350 महिला सरपंचों व पंचों को प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र भेजने जैसे कदमों से महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है.
महिलाओं के बिना देश अधूरा
भगवंत मान ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा कि जिस तरह एक घर महिलाओं के बिना नहीं चल सकता, उसी तरह देश भी उनके बिना प्रगति नहीं कर सकता. आप सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसके परिणाम जल्द ही दिखाई देंगे.
मोगा में आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल आप की महिला विंग को एक नई दिशा दी, बल्कि यह भी साबित किया कि पार्टी महिलाओं को केवल वोट बैंक नहीं, बल्कि नेतृत्व का अवसर मानती है. केजरीवाल और मान के संदेश ने महिलाओं में नशे के खिलाफ लड़ाई और सक्रिय राजनीति में हिस्सेदारी के लिए नया जोश भरा. यह कार्यक्रम आप के उस दृष्टिकोण को रेखांकित करता है, जिसमें महिलाएं समाज और देश की प्रगति की धुरी हैं.
और पढ़ें
- 'पहली बार मृत लोगों के साथ चाय पी, मजा आ गया', राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर कसा जोरदार तंज
- 'ट्रंप के टैरिफ के पीछे तीन कारण', पूर्व राजनयिक विकास स्वरूप ने खोले अमेरिका की नीति के अहम राज
- बिहार में SIR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, प्रकिया को बताया वोटर-फ्रेंडली, कहा- 7 की जगह 11 दस्तावेज होना ज्यादा बेहतर