menu-icon
India Daily

आप आरोपियों को बचा रहे हैं? हिरासत में मौत मामले में पुलिस अफसरों की गिरफ्तारी में देरी पर SC ने MP सरकार, CBI को लताड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने 26 वर्षीय देवा पारधी की हिरासत में मौत के मामले में दो फरार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार न करने के लिए सीबीआई और मध्य प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Supreme Court Slams CBI AND MP Govt for Shielding Cops in Custodial Death Case
Courtesy: X

MP News: मध्य प्रदेश के गुना में हिरासत में हुई एक युवक की मौत ने सुप्रीम कोर्ट को सख्त रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया. देवा पारधी की हिरासत में मौत के मामले में दो पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी में देरी ने न केवल जांच की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए, बल्कि राज्य सरकार की जवाबदेही को भी कठघरे में खड़ा कर दिया. कोर्ट ने इसे अपने आदेश का अवमानना माना और राज्य पर आरोपियों को संरक्षण देने का शक जताया. सीबीआई ने दोनों फरार अधिकारियों पर 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.

अप्रैल से फरार अधिकारियों को कल ही क्यों निलंबित किया गया

 

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश सरकार और सीबीआई पर तीखा हमला बोला. कोर्ट ने पूछा, “अप्रैल से फरार अधिकारियों को कल ही क्यों निलंबित किया गया? क्या आप उन्हें बचा रहे हैं?” कोर्ट ने इसे अपने आदेशों की अवहेलना करार दिया. बेंच ने कहा, “महीनों से अधिकारी ड्यूटी पर नहीं हैं, और आप चुप हैं? यह क्या माजरा है?”

सीबीआई की नाकामी

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि उसने आरोपियों के वित्तीय लेनदेन, वाहनों और सोशल मीडिया खातों की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जांच एजेंसी की नाकामी से अवमानना का मामला बनता है. सीबीआई ने सुनवाई के कुछ घंटों बाद फरार अधिकारियों की जानकारी देने के लिए 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की.

राज्य की जिम्मेदारी

कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार के वकील की समय मांगने की गुहार को ठुकराते हुए कहा, “यह सिर्फ सीबीआई का काम नहीं. अगर राज्य के अधिकारी शामिल हैं, तो आप जिम्मेदारी से नहीं बच सकते.” कोर्ट ने साफ किया कि सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए. सुनवाई में मौजूद दो अन्य अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठे, जिसका जवाब वकील संतोषजनक नहीं दे सके.

अगली सुनवाई का इंतजार

कोर्ट ने मामले को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध किया और चेतावनी दी, “सबसे अच्छा होगा कि आप दोनों को गिरफ्तार करके आएं.” यह मामला न केवल पुलिस हिरासत में होने वाली मौतों पर सवाल उठाता है, बल्कि जांच में देरी और संरक्षण के आरोपों को भी उजागर करता है.