menu-icon
India Daily

जबलपुर में तेज रफ्तार का कहर, सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को कार ने रौंदा; दो की मौत और 11 घायल

जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खाना खा रहे मजदूरों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौत और 11 घायल हो गए. वहीं झारखंड के लातेहार में बारातियों से भरी बस पलटने से पांच लोगों की जान चली गई.

Kanhaiya Kumar Jha
जबलपुर में तेज रफ्तार का कहर, सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को कार ने रौंदा; दो की मौत और 11 घायल
Courtesy: Gemini AI

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों के समूह को कुचल दिया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई.

यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे बरेला थाना क्षेत्र के एकता चौक के पास, सिग्मा कॉलोनी के सामने हुआ. जानकारी के अनुसार, ये मजदूर सड़क पर डिवाइडर रेलिंग लगाने का काम कर रहे थे. काम के दौरान वे सड़क किनारे बैठकर दोपहर का खाना खा रहे थे. इसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे मजदूरों के समूह में घुस गई.

कार की तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश भी नहीं की. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई मजदूर दूर जा गिरे. हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोग और वहां से गुजर रहे राहगीर तुरंत मदद के लिए आगे आए और पुलिस को सूचना दी.

मंडला जिले के रहने वाले हैं सभी मजदूर

घायलों को तुरंत एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बाद में सभी घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक और घायल सभी मजदूर मंडला जिले के रहने वाले हैं, जो रोजी-रोटी के लिए जबलपुर में सड़क निर्माण का काम कर रहे थे. घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

फरार कार चालक की तलाश जारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने बताया कि फरार कार चालक की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि हादसे में शामिल कार पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे चालक की पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी तक जल्द पहुंचा जा सके.

घटना के बाद मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. अस्पताल में अपनों को घायल और मृत अवस्था में देखकर परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.