Meghalaya Murder Case: 'मैंने राजा की हत्या नहीं की, मुझे अगवा किया गया था'- सोनम की सफाई; क्या है सच्चाई?

Meghalaya Murder Case: शोणम राघुवंशी को अपने पति राजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राजा की लाश मेघालय में मिली थी. शोणम पर आरोप है कि उसने हनीमून के दौरान राजा की हत्या की थी. उसे गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया.

Imran Khan claims
social media

Meghalaya Murder Case: इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी, जो अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में फरार थी, उसे गाजीपुर के 'काशी ढाबा' से सोमवार को गिरफ्तार किया गया. गाजीपुर एसपी इराज राजा ने बताया कि सोनम को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया, जहां वह मानसिक रूप से परेशान दिखी.

वन स्टॉप सेंटर की महिला स्टाफ के अनुसार, होश में आने के बाद सोनम ने साफ कहा, 'मुझे अगवा किया गया था, मैंने किसी की हत्या नहीं की.' हालांकि, उसने पुलिस को इस बारे में लिखित में कोई बयान नहीं दिया है.

पिता बोले, ‘मेरी बेटी निर्दोष है’

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहा, 'मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती. दोनों की शादी परिवारों की सहमति से हुई थी. सोनम कल रात गाजीपुर आई और अपने भाई को फोन किया. पुलिस उसे ढाबे से लेकर गई.'

मेघालय पुलिस का दावा— सोनम ने करवाई पति की हत्या

दूसरी ओर, मेघालय डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. हत्या मेघालय के खूबसूरत शहर सोहरा में हुई थी, जहां वे हनीमून मनाने पहुंचे थे. राजा की हत्या के आरोप में अब तक तीन युवक गिरफ्तार हो चुके हैं— राज सिंह कुशवाहा (21), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22).

मेघालय पुलिस ने सोनम को शाम 6:30 बजे हिरासत में लिया और उसकी ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, तीनों आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय ले जाया गया है.

10 दिन बाद मिला राजा का शव

राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के वेसॉडॉन्ग फॉल्स के पास एक खाई में मिला. वह 11 मई को सोनम से शादी के बाद हनीमून पर गए थे और 23 मई को होमस्टे से चेकआउट करने के कुछ घंटों बाद से लापता थे. राजा की लाश की पहचान उनके दाहिने हाथ पर बने टैटू से हुई थी. मौके से एक महिला की सफेद शर्ट, दवाई की स्ट्रिप, मोबाइल की LCD स्क्रीन का हिस्सा और एक स्मार्टवॉच भी बरामद हुई.

India Daily