menu-icon
India Daily

Meghalaya Murder Case: मेघायल हत्याकांड में कौन था मास्टरमाइंड? राज कुशवाहा सहित तीनों आरोपियों की सामने आई तस्वीरें

इंदौर पुलिस ने मेघालय हनीमून मर्डर केस में एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए सोमवार को तीन मुख्य आरोपियों की तस्वीरें जारी कीं. इस मामले में मुख्य संदिग्ध नवविवाहिता सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का गंभीर आरोप है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
photos of raj kushwaa and member
Courtesy: x

Meghalaya Murder Case: इंदौर पुलिस ने मेघालय हनीमून मर्डर केस में एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए सोमवार को तीन मुख्य आरोपियों की तस्वीरें जारी कीं. इस मामले में मुख्य संदिग्ध नवविवाहिता सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का गंभीर आरोप है. इस हत्याकांड ने पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

इंदौर और शिलांग पुलिस ने संयुक्त रूप से इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें सोनम रघुवंशी, विशाल चौहान, राज कुशवाहा, आकाश राजपूत और आनंद पटेल शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, राज कुशवाहा को रविवार को इंदौर में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद, सोमवार को विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद पटेल को हिरासत में लिया गया. सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनम पर अपने चार साथियों के साथ मिलकर मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप है. 

शव और सबूतों की खोज

शिलांग पुलिस के अनुसार, राजा रघुवंशी का शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में पाया गया था. घटनास्थल से पुलिस ने एक टूटी हुई मोबाइल स्क्रीन, एक महिला की शर्ट और खून से सना एक चाकू बरामद किया था. 23 मई को राजा और सोनम के परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद, शव मिलने पर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस मामले को हत्या के रूप में दर्ज किया और गहन जांच शुरू की. 

पुलिस की कार्रवाई

इंदौर और शिलांग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने इस मामले में तेजी से प्रगति की है. एसआईटी की जांच ने न केवल हत्याकांड के पीछे की साजिश को उजागर किया, बल्कि सभी मुख्य संदिग्धों को हिरासत में लेने में भी सफलता हासिल की. पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के सभी कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके.