Weather IMD

Sonam Raghuvanshi Case Update: चौथी कोशिश में कामयाब हुई सोनम की खौफनाक साजिश, पहले तीन प्रयास रह गए थे नाकाम

Sonam Raghuvanshi Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है कि सोनम और राज ने राजा की हत्या करने की पहले भी तीन बार कोशिश की थी, जो अंततः सफल हो गई.

Imran Khan claims
social media

Sonam Raghuvanshi Case Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. मेघालय पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि राजा की हत्या एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसकी योजना उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी. सोनम ने इससे पहले भी राजा रघुवंशी को मारने की तीन बार कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहीं और चौथी कोशिश में सफल हो गई.

राजा रघुवंशी और सोनम 11 मई को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों हनीमून के लिए गुवाहाटी और फिर मेघालय पहुंचे. लेकिन यह यात्रा एक खूनी साजिश में बदल गई. 23 मई को वेई सॉडॉन्ग झरने के पास दोपहर 2 बजे से 2:18 बजे के बीच राजा की हत्या कर दी गई.

पहले भी हत्या की कोशिश

पुलिस के अनुसार, इससे पहले तीन बार राजा की हत्या की कोशिश की गई थी. पहली बार गुवाहाटी में और दो बार शॉन्ग और मावलाखियात गांव के पास, लेकिन हर बार कोई न कोई कारण बन गया जिससे साजिश नाकाम रह गई.

राज कुशवाहा बना मास्टरमाइंड

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा ही हत्या की इस भयावह योजना का मास्टरमाइंड था. कॉल रिकॉर्ड्स के अनुसार, शादी के महज चार दिन बाद ही सोनम और राज के बीच लगातार बातचीत हो रही थी, जिससे दोनों के बीच नजदीकी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

आरोपियों ने कबूला गुनाह

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम ने जानकारी दी कि इस साजिश में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. DIG डेविस मारक ने बताया कि 'सोनम ने न सिर्फ हत्या की योजना बनाई, बल्कि राजा के शव को खाई में फेंकने में भी मदद की.' राज के दोस्त आकाश ने खून से सनी शर्ट फेंक दी और पहचान छिपाने के लिए सोनम का रेनकोट पहन लिया.

India Daily