Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग के एक गेस्ट हाउस से सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने सोनम और राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप की सच्चाई पर बड़ा पर्दा उठाया है. ये वीडियो 21 और 22 मई का है, जब इंदौर के यह नवविवाहित जोड़ा शिलॉन्ग के एक गेस्ट हाउस में रुका था.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सोनम लगातार अपने मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही है और बार-बार फोन इस्तेमाल कर रही है. कहा जा रहा है कि ये वही पल हैं जब दोनों चेरापूंजी के सोहरा के लिए निकलने वाले थे. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर सोनम किससे इतनी बातें कर रही थी? क्या उसी वक्त मर्डर की साजिश रची जा रही थी?
सोनम- राजा का नया CCTV वीडियो आया सामने
— News Capsule (@newscapsule_) June 12, 2025
होटल की लॉबी में दिखाई दे रहे सोनम और राजा रघुवंशी #SonamRaghuvanshiArrested #SonamRaghuvanshi #RajaRaghuvanshi #SonamRajaCase pic.twitter.com/4fxC2jZpqF
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी में नजर आ रहा मोबाइल अब गायब है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि इसी फोन में कई ऐसे सबूत हो सकते हैं जो पूरे मर्डर केस की सच्चाई सामने ला सकते हैं. जैसे कि कॉल रिकॉर्ड्स, मैसेज या चैट्स, जो हत्या के पीछे की वजह और प्लानिंग को उजागर कर सकते हैं.
इस केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा इस समय पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, जिससे पुलिस को और भी शक गहरा हो गया है कि यह एक सोची-समझी और योजनाबद्ध हत्या थी.
गौरतलब है कि सोनम (25) और राजा (29) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और दोनों 20 मई को गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे. 23 मई को दोनों सोहरा के नोंग्रियाट गांव से गायब हो गए. 2 जून को राजा का शव वीसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में पुलिस को मिल गई.