menu-icon
India Daily

Raja Raghuvanshi Murder: पति की हत्या करने से पहले मोबाइल पर बिजी थी सोनम, गेस्ट हाउस के CCTV फुटेज में हुआ बड़ा खुलासा

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग के एक गेस्ट हाउस से सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने सोनम और राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप की सच्चाई पर बड़ा पर्दा उठाया है. ये वीडियो 21 और 22 मई का है, जब इंदौर के यह नवविवाहित जोड़ा शिलॉन्ग के एक गेस्ट हाउस में रुका था. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Raja Raghuvanshi Murder Case
Courtesy: X

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग के एक गेस्ट हाउस से सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने सोनम और राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप की सच्चाई पर बड़ा पर्दा उठाया है. ये वीडियो 21 और 22 मई का है, जब इंदौर के यह नवविवाहित जोड़ा शिलॉन्ग के एक गेस्ट हाउस में रुका था. 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि सोनम लगातार अपने मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही है और बार-बार फोन इस्तेमाल कर रही है. कहा जा रहा है कि ये वही पल हैं जब दोनों चेरापूंजी के सोहरा के लिए निकलने वाले थे. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर सोनम किससे इतनी बातें कर रही थी? क्या उसी वक्त मर्डर की साजिश रची जा रही थी?

मोबाइल की तलाश जारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी में नजर आ रहा मोबाइल अब गायब है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि इसी फोन में कई ऐसे सबूत हो सकते हैं जो पूरे मर्डर केस की सच्चाई सामने ला सकते हैं. जैसे कि कॉल रिकॉर्ड्स, मैसेज या चैट्स, जो हत्या के पीछे की वजह और प्लानिंग को उजागर कर सकते हैं.

पुलिस की हिरासत में सोनम और राज कुशवाहा 

इस केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा इस समय पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, जिससे पुलिस को और भी शक गहरा हो गया है कि यह एक सोची-समझी और योजनाबद्ध हत्या थी.

11 मई को इंदौर में हुई थी शादी

गौरतलब है कि सोनम (25) और राजा (29) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और दोनों 20 मई को गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे. 23 मई को दोनों सोहरा के नोंग्रियाट गांव से गायब हो गए. 2 जून को राजा का शव वीसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में पुलिस को मिल गई.