menu-icon
India Daily

Ahmedabad Plane Crash: 242 यात्रियों में से किसी के भी जिंदा बचने की संभावना बेहद कम: सूत्र

एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट, जो 232 यात्रियों और 10 क्रू मेंबर्स को लेकर अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Ahmedabad Air india Plane Crash Chances of any of the 242 passengers surviving are very slim Sources

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट, जो 232 यात्रियों और 10 क्रू मेंबर्स को लेकर अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूत्रों के अनुसार, इस भयावह हादसे में किसी के जीवित बचने की संभावना बेहद कम है.

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, विमान ने दोपहर करीब 2 बजे टेकऑफ किया, लेकिन जल्द ही यह तेजी से ऊंचाई खोता हुआ मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में जा गिरा. रॉयटर्स के एक सूत्र ने बताया कि विमान में 217 वयस्क और 11 बच्चे सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.

तत्काल राहत और बचाव कार्य
हादसे के तुरंत बाद आग की लपटों को बुझाने के लिए फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. फायर ऑफिसर जयेश खडिया ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. कई घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद इलाके से काले धुएं का विशाल गुबार उठता दिखाई दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री का हस्तक्षेप
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी और अहमदाबाद पुलिस आयुक्त से बात कर स्थिति का जायजा लिया. शाह ने एक्स पर लिखा, "अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से अत्यंत दुखी हूं. आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री श्री हर्ष सांघवी और अहमदाबाद पुलिस आयुक्त से स्थिति का जायजा लिया."

बचाव अभियान जारी
आपातकालीन टीमें मौके पर गहन अग्निशमन और बचाव कार्य में जुटी हैं. इस त्रासदी ने विमानन सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, और जांच के नतीजों का इंतजार है.