menu-icon
India Daily

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़! 300 फीट से गिराया गया शव, पर एक भी हड्डी नहीं टूटी

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी सोनम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि हत्या कहीं और हुई थी और शव को बाद में खाई में फेंका गया था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Raja Raghuvanshi Murder
Courtesy: social media

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी दिन-ब-दिन और उलझती जा रही है. हर नए खुलासे के साथ यह मामला और भी रहस्यमय होता जा रहा है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस केस को एक और चौंकाने वाले मोड़ पर ला खड़ा किया है.

आरोपियों ने दावा किया था कि राजा की हत्या के बाद उसके शव को शिलांग से 60 किलोमीटर दूर स्थित सोहरा के कुनोनग्रिम इलाके में एक 300 फीट गहरी खाई में फेंक दिया गया था. इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद आमतौर पर शरीर पर गंभीर चोटें आती हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि राजा के शरीर की एक भी हड्डी नहीं टूटी थी. इस खुलासे ने पूरे मामले पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

क्या कहीं और हुई थी हत्या?

इस मेडिकल रिपोर्ट के बाद पुलिस को शक है कि राजा की हत्या शायद किसी और जगह पर की गई और शव को बाद में कुनोनग्रिम में ले जाकर फेंका गया. पुलिस अब हत्या की सही जगह और समय का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

सुनसान इलाके की जानकारी कैसे मिली?

एक बड़ा सवाल यह भी है कि आरोपियों को इस सुनसान और कम-ज्ञात जगह के बारे में जानकारी कैसे मिली. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका ज्यादा पर्यटक-आकर्षण नहीं है और यहां की दुकानें भी अक्सर बंद रहती हैं. पुलिस को संदेह है कि किसी स्थानीय व्यक्ति ने आरोपियों को इस जगह के बारे में बताया या फिर आरोपियों ने पहले से ही यहां की रेकी की थी.

क्या वंदना कलिता केस से मिली प्रेरणा?

चौंकाने वाली बात यह है कि 2023 में इसी कुनोनग्रिम क्षेत्र में वंदना कलिता केस में एक महिला का कटा हुआ हाथ मिला था. उस मामले में वंदना ने अपने पति और सास की हत्या कर शव के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंके थे, जिनमें कुनोनग्रिम और डाउकी शामिल थे. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल आरोपियों ने उसी केस से प्रेरणा ली.

सोनम बनी मुख्य साजिशकर्ता

इस केस की मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को माना जा रहा है. पुलिस के अनुसार, सोनम ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है. गवाह उजाला यादव ने पुलिस को बताया कि दो युवक सोनम को बनारस बस स्टैंड पर छोड़ने आए थे, जिनके चेहरे सफेद कपड़ों से ढके थे. उजाला ने यह भी बताया कि सोनम ने गाजीपुर तक का सफर उसी के साथ किया और यात्रा के दौरान उसे केस से जुड़े वीडियो देखने से मना किया.