इंदौर के दंपति राजा रघवंशी और सोनम रघवंशी की कहानी मेघालय में हनीमून के दौरान रजा की हत्या के साथ खत्म हुई. 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ, जो 23 मई को लापता होने के बाद मिला. शुरुआत में इसे दुर्घटना माना गया, लेकिन बाद में यह सुनियोजित हत्या साबित हुई. एक ट्रैवल व्लॉगर देव सिंह ने इंस्ताग्राम पर दंपति का वीडियो शेयर किया, जो शायद उनका आखिरी वीडियो है.
वीडियो में क्या दिखा
हत्या का षड्यंत्र
राजा और सोनम 20 मई को इंदौर से शिलांग के लिए हनीमून पर गए थे. 23 मई को दोनों लापता हो गए. एक सप्ताह की तलाशी के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली. बाद में, सोनम ने पुलिस के सामने राजा की हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने बताया कि सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी हत्या में शामिल था. सोनम, राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
कानूनी कार्रवाई
सोनम और राज ने अन्य तीन लोगों को हनीमून के दौरान राजा की हत्या के लिए किराए पर लिया था. इस सप्ताह शिलांग की स्थानीय अदालत ने पांचों आरोपियों को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा.