menu-icon
India Daily

किलर सोनम का राजा रघुवंशी के साथ मेघालय में घूमते हुए आखिरी वीडियो आया सामने! वीडियो में क्या दिखा?

एक ट्रैवल व्लॉगर देव सिंह ने इंस्ताग्राम पर दंपति का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि वह इस जघन्य हत्या मामले में मेघालय पुलिस की मदद करना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Indore couple Sonam Raghuvanshi and her husband Raja Raghuvanshi last video roaming in Meghalaya su

इंदौर के दंपति राजा रघवंशी और सोनम रघवंशी की कहानी मेघालय में हनीमून के दौरान रजा की हत्या के साथ खत्म हुई. 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ, जो 23 मई को लापता होने के बाद मिला. शुरुआत में इसे दुर्घटना माना गया, लेकिन बाद में यह सुनियोजित हत्या साबित हुई. एक ट्रैवल व्लॉगर देव सिंह ने इंस्ताग्राम पर दंपति का वीडियो शेयर किया, जो शायद उनका आखिरी वीडियो है.

वीडियो में क्या दिखा

देव सिंह ने वीडियो में दंपति को मेघालय के डबल-डेकर लिविंग रूट ब्रिज की ओर ट्रेकिंग करते दिखाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कल मैं अपने वीडियो चेक कर रहा था और मुझे इंदौर दंपति का रिकॉर्डिंग मिला. यह सुबह करीब 9:45 बजे का था, जब हम नीचे जा रहे थे और दंपति नोंग्रीट गांव में रात बिताने के बाद ऊपर जा रहे थे. मुझे लगता है कि यह दंपति का आखिरी रिकॉर्डिंग है और सोनम वही सफेद शर्ट पहने थी, जो राजा के पास मिली." सिंह ने कहा कि वे इस जघन्य हत्या मामले में मेघालय पुलिस की मदद करना चाहते हैं.

हत्या का षड्यंत्र
राजा और सोनम 20 मई को इंदौर से शिलांग के लिए हनीमून पर गए थे. 23 मई को दोनों लापता हो गए. एक सप्ताह की तलाशी के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली. बाद में, सोनम ने पुलिस के सामने राजा की हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने बताया कि सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी हत्या में शामिल था. सोनम, राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

कानूनी कार्रवाई
सोनम और राज ने अन्य तीन लोगों को हनीमून के दौरान राजा की हत्या के लिए किराए पर लिया था. इस सप्ताह शिलांग की स्थानीय अदालत ने पांचों आरोपियों को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा.