Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी मर्डर केस का नया मोड़! मेघालय DGP का दावा- 'सिर्फ प्यार नहीं और भी कारण छिपे हैं...'

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय में हनीमून पर हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी सोनम और उसके साथी राज को 9 जून को मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

social media
Anvi Shukla

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय के DGP इदाशिशा नोंग्रांग ने कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या 'Love Triangle' से जुड़ी नहीं है, बल्कि इसके पीछे और भी कारण हो सकते हैं. जांच जारी है. उन्होंने कहा, 'साफ कहूं तो मुझे अभी भी आरोपी द्वारा बताए गए मकसद पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. दो दिन की शादी में किसी को मारने की साजिश रखना नामुमकिन लगता है.'

नोंग्रांग ने बताया कि सतही तौर पर यह 'Love Triangle' प्रतीत हो सकता है, लेकिन वे अन्य प्रेरणाओं की भी छानबीन कर रहे हैं. राजा (29) और उनकी पत्नी सोनम (25) ने 11 मई को इंदौर में शादी की और 21 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे. 23 मई को दोनों नोंग्रियाट गांव के होमस्टे से चेक-आउट कर सोहरा की Weisawdong Falls में गए. कुछ ही घंटों बाद दोनों लापता घोषित हुए.

गहनों का सुराग, ‘पार्टिकुलर प्लेस’ का राज

2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव गहरे रॉक्स में मिला. सोनम करीब 1200 किलोमीटर दूर, गाजियाबाद के पास गाजिपुर में 9 जून को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर बैठी. उसी दिन उसके साथी राज और तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया.

नोङ्रांग ने बताया कि सोनम ने पूछताछ में खुलासा किया कि राजा के गहने एक 'विशेष स्थान' पर छुपाए गए हैं. 'हम उस स्थान की भी तहकीकात कर रहे हैं,' डीजीपी ने कहा. यह सुराग मुख्य साजिश की कड़ी साबित हो सकता है और पुलिस इसे भी बड़े ध्यान से देख रही है.

सीन री-कंस्ट्रक्शन और चार्जशीट प्लान

पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर पांचों आरोपियों को सोहरा ले जाकर घटनास्थल का पुनर्निरीक्षण कराया जाएगा. नोंग्रांग ने भरोसा जताया, 'जांच में कोई कसर नहीं रखी जा रही, लूज एंड्स बिंड हो रहे हैं, ताकि समय पर मजबूत चार्जशीट दाखिल की जा सके.' उन्होने कहा कि पर्याप्त सबूत जुटाए जा चुके हैं और केस को फूलप्रूफ बनाने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है.

आगे का रास्ता

अब पुलिस यह खोज रही है कि हत्या की असली जगह कहां थी, शव केवल खोखली खाई में फेंका गया होगा. सोनम ने होमस्टे में मंगलसूत्र और अंगूठी छोड़ जाने का भी जिक्र पुलिस को अपनी कड़क जांच की दिशा दे रहा है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, नए पहलू उजागर होंगे और आरोपी एक-एक रहस्य को सुलझाने में पुलिस की मदद करेंगे.