Bhind: नामांतरण के बदले मांगे थे 8000, रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए धराया पटवारी
भिंड जिले के गोहद में एक पटवारी को जमीन के फौत नामांतरण के एवज में रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. शिकायत के आधार पर पटवारी शिवचरण सिंह नरवरिया को 3500 रुपये की पहली किस्त लेते समय ट्रैप कर पुलिस ने धर दबोचा. लोकायुक्त ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भिंड जिले के गोहद में एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है. पटवारी ने फौत नामांतरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. जानकारी के अनुसार ग्राम एनो निवासी पूरन सिंह गुर्जर ने ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि हल्का पटवारी शिवचरण सिंह उसकी जमीन के नामांतरण के बदले 8000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत मिलने के बाद एसपी राजेश मिश्रा के निर्देशन में टीम ने मामले की जांच की और सत्यापन के दौरान पटवारी पर लगाए गए आरोप सही पाए गए.
गोहद चौराहे पर तय समय पर पहुंचा पटवारी
जांच पूरी होते ही लोकायुक्त की टीम ने एक ट्रैप प्लान तैयार किया. इसके तहत पटवारी शिवरचरण सिंह को रिश्वत लेने के लिए गोहद चौराहे पर बुलाया गया, जहां पूरन सिंह ने उसे 3500 रुपये की पहली किस्त सौंपी. जब पटवारी ने पूरन सिंह से रुपये ले लिए तब उसी वक्त लोकायुक्त की टीम ने शिवचरण सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
नोटों पर पाउडर से खुला खेल
वहीं पकड़े जाने के बाद आरोपी की जेब से 3500 रुपये बरामद हुए और हाथ धुलवाने पर पानी गुलाबी हो गया, जिससे नोटों पर लगाए गए पाउडर की पुष्टि हो गई. लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.