सड़क पर तंबाकू थूकने से रोकना ढाबे के मालिक को पड़ा मंहगा, भड़के शख्स ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
इंदौर में एक ढाबे के मालिक की तीन लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उनमें से एक को सड़क पर तंबाकू चबाते हुए थूकने से रोका था. हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है जहां सड़क पर तंबाकू थूकने पर बवाल मच गया था. दरअसल शख्स के सड़क पर तंबाकू चबाते हुए थूकने पर ढाबे के मालिक ने आपत्ति जताई थी. जिसके कारण शख्स गुस्सा हो गया और चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
इस मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को अरेस्ट किया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने मामले को जानकारी देते हुए बताया कि शहर में एक ढाबा चलाने वाले लेखराज (25) की रविवार देर रात विजय नगर इलाके में हत्या कर दी गई और हमलावर मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने 3 लोगों को किया अरेस्ट
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों राज अहिरवार (19), पवन रजक (20) और जगदीश सिसोदिया (33) को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह आगे कहा, 'आरोपियों में से एक मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तभी उसने सड़क पर गुटखा थूक दिया. लेखराज ढाबा बंद करने के बाद अपने दो दोस्तों के साथ वहां से गुजर रहा था. पीड़ित ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों में बहस हो गई.'
आरोपी ने चाकू से किया हमला
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने लेखराज पर चाकू से हमला किया और उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू बरामद कर लिया गया है तथा विस्तृत जांच जारी है.
और पढ़ें
- 15 अगस्त को दिल्ली-MP में धमाके की साजिश नाकाम; कनाडा से जीशान के ऑनलाइन आदेश, राजस्थान में 6 गिरफ्तार, 3 नाबालिग शामिल
- इलाज न मिलने से अस्पताल में युवक की मौत, करीब 11 घंटे तक बिस्तर पर पड़ा रहा शव
- Texas Shooting: अमेरिका में फिर गोलीबारी! टेक्सास के टारगेट स्टोर में चली गोलियों से मचा हड़कंप, तीन की मौत, आरोपी गिरफ्तार