जबलपुर में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं. गोहलपुर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने खुलेआम एक युवक को पकड़कर न केवल उसके कपड़े उतरवाए बल्कि उसे जमीन पर लिटाकर लात-घूंसे और थप्पड़ों से जमकर पीटा. घटना का वीडियो खुद आरोपियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे यह तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि 3-4 युवक एक पीड़ित को घेरकर बुरी तरह पीट रहे हैं. पहले उसके कपड़े उतरवाए जाते हैं और फिर उसे जमीन पर पटक कर लात-घूंसे बरसाए जाते हैं. पीड़ित की कोई मदद करने नहीं आता और मारपीट करने वाले युवक “Only Surya Malik Shahar Main” जैसे कैप्शन के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं. इस शर्मनाक करतूत से लोगों में रोष व्याप्त है.
इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो में बदमाशों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं लेकिन इस तरह की बेखौफ गुंडागर्दी यह दर्शाती है कि उन्हें पुलिस या कानून का कोई डर नहीं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर पुलिस हरकत में आई है.
घटना के सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि यह घटना गोहलपुर थाना क्षेत्र की है और वीडियो के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है.