MP Girlfriend Murder Case: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ही घर के आंगन में दफना दिया और दो दिन तक उसी पर खाट डालकर सोता रहा. यह घटना 2 अक्टूबर को ओरछा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. आरोपी की पहचान रतीराम राजपूत के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी विवाहित प्रेमिका को रात में घर बुलाया था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने के बाद रतीराम ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने दोस्तों कैलिचरण, मुकेश और ज्ञान सिंह की मदद से आंगन में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. शव पर मिट्टी और गोबर डालकर ढक दिया और उस पर खाट डालकर सोने लगा, मानो कुछ हुआ ही न हो.
जब महिला घर नहीं लौटी तो परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शक के आधार पर रतीराम को 4 अक्टूबर को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसके घर से महिला का शव बरामद किया लेकिन इसी बीच बड़ा मोड़ तब आया जब रतीराम पुलिस हिरासत से फरार हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतका अपने पति को छोड़कर रतीराम से शादी करना चाहती थी और इसी बात को लेकर उस पर दबाव बना रही थी. वहीं रतीराम इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया. इधर, पीड़िता के परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि महिला को न केवल गला दबाकर मारा गया, बल्कि उसे ब्लेड से काटा गया, बिजली के झटके दिए गए और संभव है कि जिंदा ही दफना दिया गया हो. परिजनों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. स्थानीय पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं. यह घटना न केवल गांव बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बना रही है.