Water Found in Fuel: रतलाम में शुक्रवार को होने वाले 'MP राइज 2025 - रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव' से पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की करीब 19 इनोवा गाड़ियां रास्ते में अचानक बंद हो गईं, जिससे अफरातफरी मच गई.
यह घटना गुरुवार देर रात हुई, जब इंदौर से आई इन गाड़ियों को रतलाम ले जाया जा रहा था. धोंसी गांव के पास स्थित 'शक्ति फ्यूल्स' नामक भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में डीजल भरवाया गया. लेकिन थोड़ी दूरी तय करने के बाद ही एक के बाद एक सभी गाड़ियां ब्रेकडाउन होने लगीं.
जब ड्राइवरों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को समस्या की जानकारी दी, तो प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया. जांच के दौरान जब गाड़ियों के टैंक खोले गए, तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई. डीजल में भारी मात्रा में पानी मिला हुआ था. कई टैंकों में 20 लीटर में से 10 लीटर तक पानी निकला.
पेट्रोल पंप पर सिर्फ सरकारी गाड़ियां ही नहीं, अन्य ट्रक ड्राइवरों ने भी इसी तरह की शिकायतें की. एक ट्रक, जिसमें 200 लीटर डीजल भरा गया था, कुछ किलोमीटर चलने के बाद ही बंद हो गया. उसके टैंक में भी पानी मिला पाया गया. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पेट्रोल पंप कुछ देर के लिए 'वर्कशॉप' में तब्दील हो गया. लगातार गाड़ियों की जांच और टैंक खाली करने का काम शुरू हुआ.
इस घटना के बाद पेट्रोल पंप को तत्काल सील कर दिया गया और सीएम के काफिले के लिए इंदौर से नई गाड़ियां भेजी गईं, ताकि उनका कार्यक्रम प्रभावित न हो. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना है कि हो सकता है, बारिश का पानी डीजल के स्टोरेज में घुस गया हो, लेकिन सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई.