menu-icon
India Daily

दिल्लीवासियों को चिपचिपी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख को बरसेंगे बादल; IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi News: दिल्ली वालों के लिए राहत भरी खबर है! जहां शुक्रवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया, वहीं अब मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में इस वीकेंड भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Weather Rain
Courtesy: Pinterest

Delhi Weather Rain: दिल्ली वालों के लिए राहत भरी खबर है! जहां शुक्रवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया, वहीं अब मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में इस वीकेंड भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं.

इस साल मानसून का आगमन देरी से हो रहा है. आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून दिल्ली में 27 से 30 जून के बीच पहुंचता है. पिछले साल ये 28 जून को आया था, लेकिन इस बार हवाओं के मौसमी बदलाव और ऊपरी वायुमंडलीय रुकावटों के कारण मानसून दिल्ली तक नहीं पहुंच पाया है. पिछले कुछ दिनों में हल्की-फुल्की बारिश और बादल तो जरूर दिखे, लेकिन यह पर्याप्त नहीं थी.

एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस देरी की वजह ईस्ट-वेस्ट ट्रफ और दक्षिण-पूर्वी हवाएं हैं, जिनकी वजह से सिर्फ स्थानीय स्तर पर बादल बन पा रहे हैं, लेकिन वे व्यापक बारिश के लिए अनुकूल नहीं हैं. हालांकि अब राहत की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम मॉडल्स बताते हैं कि आने वाले 3-4 दिनों में ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक सकती है और ऊपरी हवा में बना एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन भी कमजोर हो सकता है. इससे दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में मानसून के आने का रास्ता साफ हो सकता है.

दिल्ली AQI 

वहीं, वायु गुणवत्ता की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली का AQI 'संतोषजनक' श्रेणी में 76 रहा, जो एक अच्छा संकेत है. IMD ने लोगों को शनिवार को संभावित गरज-चमक और मध्यम बारिश के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही, बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने और ट्रैफिक में सतर्क रहने को कहा गया है.

अब दिल्ली के लोग आसमान की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं कि कब ये बादल बरसें और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिले. अगर सब कुछ मौसम विभाग के अनुसार रहा, तो बहुत जल्द राजधानी में झमाझम बारिश दस्तक दे सकती है.