उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले एक अजीब मामला देखने को मिला. एक लड़का और लड़की की शादी की तैयारी चल रही थी. इस बीच शादी से महज 8 दिन पहले होने वाले समधी और समधन एक साथ फरार हो गए. बच्चों की सगाई के दौरान दोनों के बीच पनपे प्रेम ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया है.
पुलिस ने मामले को व्यक्तिगत विवाद मानते हुए कोई कानूनी कदम नहीं उठाया है, लेकिन यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है. परिवार वालों ने कई जगह उनकी तलाश की. जब दोनों नहीं मिले तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई.
घटना की शुरुआत तब हुई जब ऊंटवासा गांव निवासी इस महिला का परिवार अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा था. शादी की तिथि महज आठ दिन दूर थी, और माहौल उत्साह से भरा हुआ था. इसी बीच, सगाई के दौरान हुई बातचीत ने महिला और समधी के बीच नजदीकियां बढ़ा दीं. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए महिला की तलाश शुरू की. पुलिस महिला को बरामद कर थाने लेकर पहुंची. महिला ने घर जाने से इनकार करते हुए समधी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की.
पुलिस ने महिला को काफी समझाया, लेकिन महिला नहीं मानी और समधी के गांव चली गई. पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं और यह व्यक्तिगत मामला है, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्ष बालिग हैं और आपसी सहमति से यह कदम उठाया गया है. इसलिए, इसे निजी मामला मानते हुए कोई अपराध नहीं बनता. "हमने केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की, लेकिन अब सब कुछ उनकी मर्जी पर छोड़ दिया है.
पुलिस ने बताया कि महिला से पूछताछ में पता चला है कि लड़की की सगाई चिकली गांव में हो चुकी है. दोनों परिवारों में शादी की बात चल रही थी. इस दौरान महिला की समधी से बात होती रहती थी. इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया और महिला ने अपने पति को छोड़कर भाग जाने का निर्णय लिया.