menu-icon
India Daily

महिला डीएसपी पर दोस्त के घर से मोबाइल और 2 लाख की चोरी का आरोप, सीसीटीवी ने खोली पोल

हाल ही में मध्यप्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला DSP पर दोस्त के ही से मोबाइल और दो लाख की चोरी करने का आरोप है. डीएसपी की पोल तब खुली जब सीसीटीवी की जांच हुई.

antima
Edited By: Antima Pal
महिला डीएसपी पर दोस्त के घर से मोबाइल और 2 लाख की चोरी का आरोप, सीसीटीवी ने खोली पोल
Courtesy: x

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पुलिस विभाग की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी पर अपनी ही दोस्त के घर से चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है. आरोपी अधिकारी का नाम कल्पना रघुवंशी है, जो भोपाल पुलिस मुख्यालय में डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर तैनात हैं. यह घटना पुलिस की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल उठा रही है.

घटना भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुई. कल्पना रघुवंशी अपनी दोस्त के घर गई थीं. दोस्त ने बताया कि वह नहाने के लिए बाथरूम में चली गईं और अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर छोड़ दिया. इसी बीच कल्पना ने मौके का फायदा उठाया. उन्होंने दोस्त के हैंडबैग से दो लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन निकाल लिया. जब दोस्त बाहर आईं, तो पर्स खाली मिला. नकदी और फोन दोनों गायब थे.

सीसीटीवी फुटेज बना सबूत

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना कैद कर ली. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कल्पना रघुवंशी घर में दाखिल हो रही हैं. वह हैंडबैग खोलती हैं और नोटों का बंडल निकालकर जेब में डालती हैं. इसके बाद वह मोबाइल फोन भी ले जाती हैं. यह वीडियो देखकर पुलिस वाले हैरान रह गए. पुलिस ने दर्ज किया मामलासीसीटीवी फुटेज के आधार पर जहांगीराबाद पुलिस ने कल्पना रघुवंशी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया.

मामला दर्ज होने के बाद से कल्पना फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक वह नहीं मिलीं. यह खबर पूरे मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में फैल गई है. एक डीएसपी का चोरी जैसे अपराध में नाम आना शर्मनाक है. विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. कल्पना की तैनाती पुलिस मुख्यालय में है, इसलिए यह घटना और भी गंभीर हो गई है।.

दोस्त ने शिकायत की कि कल्पना को घर में आने की पूरी छूट थी, लेकिन उन्होंने धोखा दिया.पुलिस का दावा है कि जल्द ही कल्पना को पकड़ लिया जाएगा. सीसीटीवी सबूत मजबूत है, इसलिए बचना मुश्किल होगा.