कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भाजपा नेता नीलू रजक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मंगलवार सुबह 38 वर्षीय भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलू (नीलेश) रजक को दो नकाबपोश हमलावरों ने बाइक पर सवार रहते हुए गोलियों से छलनी कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया.
जानकारी के मुताबिक, नीलू रजक सुबह करीब 11 बजे कैमोर कस्बे में अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी दो अज्ञात हमलावरों ने उन्हें सिर और सीने में गोली मार दी. यह पूरी वारदात पास के बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. गोली लगते ही राजक सड़क पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
घटना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए. सैकड़ों लोगों ने विजय राघवगढ़ सरकारी अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर दिया और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. भीड़ न्याय और तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही थी. प्रदर्शन करीब छह घंटे तक चला जिसमें भाजपा विधायक संजय पाठक और जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी भी शामिल हुए.
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों की पहचान प्रिंस (30) और अकबर खान (33) के रूप में की है. बताया गया कि आरोपी प्रिंस के पिता ने अपने बेटे के अपराध में शामिल होने की जानकारी मिलते ही आत्महत्या कर ली. कटनी के एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों मुख्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. साथ ही स्थानीय टीआई और हेड कांस्टेबल को लापरवाही के चलते लाइन अटैच कर दिया गया है.
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने इस घटना को लव जिहाद से जोड़ते हुए कहा कि नीलू रजक को इसलिए मारा गया क्योंकि उन्होंने एक लड़की की शिकायत पर हस्तक्षेप किया था. उन्होंने बताया कि लड़की को स्कूल जाते वक्त एक युवक परेशान कर रहा था. जब नीलू ने उसे रोका, तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी थी कि वह सरेआम गोली मार देगा. संजय पाठक ने कहा कि नीलू की हत्या केवल अपराध नहीं बल्कि एक संदेश है और इसमें कई बाहरी लोग शामिल हैं जिनकी जांच जरूरी है.
फिलहाल जबलपुर के पुलिस उपनिरीक्षक अतुल सिंह ने कैमोर में फ्लैग मार्च निकाला ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. पुलिस ने वादा किया है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.